Washington : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर सुर्खियों में हैं. ट्रंप ने कोरोना वायरस के स्रोत को लेकर एक बार फिर चीन और उसकी वुहान लैब पर हल्ला बोला है. कहा कि अब यह सामने आ चुका है कि चीनी वायरस वुहान की लैब से ही आया था. ट्रंप ने कहा कि चीन पर 10 ट्रिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया जाये. वुहान की लैब से चीनी वायरस के निकलने के अनुमान के मामले में मैं सही था. कहा कि अब हर कोई यहां तक कि दुश्मन भी कह रहे हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप की चाइना वायरस के वुहान की लैब से आने की बात सही थी.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने CSIR की बैठक में कहा, कोरोना महामारी दुनिया के सामने इस सदी की सबसे बड़ी चुनौती
डॉक्टर फाउची और चीन के बीच पत्राचार अकाट्य प्रमाण है
ट्रंप ने कोरोना वायरस के लैब से लीक होने से लोगों की मौतों और दुनिया में तबाही के लिए चीन पर जुर्माना लगाने का आह्वान करते हुए कहा, डॉक्टर फाउची और चीन के बीच पत्राचार अकाट्य प्रमाण है जिसे कोई खारिज नहीं कर सकता. चीन को कोरोना वायरस से हुई मौतों और तबाही के लिए अमेरिका और पूरी दुनिया को 10 ट्रिलियन डॉलर जुर्माना देना चाहिए, अब इस बारे में बहुत कम संदेह बचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बुद्धिजीवी चिंतित, विपक्ष को लिखा पत्र, कहा, सरकार सलाह मानने को तैयार नहीं, दबाव डालें
अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में भी इस बात की आशंका को खारिज नहीं किया गया
बता दें कि डॉक्टर फाउची के प्राइवेट ईमेल के खुलासे के बाद अब एक बार फिर से कोरोना वायरस के चीन की वुहान लैब से फैलने का विवाद भड़क उठा है. हालांकि डॉक्टर फाउची अब कह रहे हैं कि कोरोना वायरस के वुहान की लैब से दुनिया में फैलने की आशंका न के बराबर है. इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में भी इस बात की आशंका को खारिज नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें : मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण मामले में हाथ अभी खाली, डोमिनिका गया भारत का प्राइवेट विमान वहां से उड़ा
ट्रंप ने कोरोना वायरस को चाइना वायरस नाम दिया था
इस रिपोर्ट में कहा गया था कि चीन की ओर से कोविड-19 महामारी के बारे में खुलासा किये जाने से कुछ सप्ताह पहले नवंबर 2019 में वुहान जीवविज्ञान प्रयोगशाला के तीन शोधकर्ताओं ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने को कहा था. ट्रंप ने फॉक्स नेशन कार्यक्रम में एंकर से कहा कि आप अब कोरोना वायरस के लैब से निकलने के सिद्धांत को संभावना शब्द नाम दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि अब इस बारे में बहुत कम संदेह बचा हुआ है. इससे पहले ट्रंप ने इंसान के द्वारा कोरोना वायरस पैदा करने की आशंका पर जोर दिया था. ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति रहने के दौरान कई बार कोरोना वायरस को चाइना वायरस नाम दिया था.
[wpse_comments_template]