डोनाल्ड ट्रंप ने 2 मई को ऐलान किया कि उनका प्रशासन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स-छूट (Tax-Exempt) का दर्जा समाप्त करने जा रहा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा, हम हार्वर्ड का टैक्स-छूट दर्जा समाप्त करने जा रहे हैं. वो इसी लायक हैं. ट्रंप ने कहा, अनुदान देना हमारे विवेक पर निर्भर है और वे(हार्वर्ड यूनिवर्सिटी) वास्तव में अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे हैं. इसलिए यह बहुत बुरा है. जान लें कि विश्वविद्यालय ने पूर्व में ट्रंप प्रशासन द्वारा सौंपी गयी मांगों की एक सूची अस्वीकार कर दी थी. डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पूर्व हार्वर्ड को यहूदी विरोधी, अति वामपंथी संस्थान करार दिया था. क्योंकि विश्वविद्यालय ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया था. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया. यह जगह एक उदारवादी गड़बड़ है, उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय ने दुनिया भर से ऐसे छात्रों को प्रवेश दिया है जो हमारे देश को तोड़ना चाहते हैं, .ट्रंप प्रशासन ने बार-बार हार्वर्ड विश्वविद्यालय पर इजरायल के खिलाफ परिसर में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों को लेकर हमला बोला है. यह जानना जरूरी है कि ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय के लिए संघीय निधि में लगभग 9 बिलियन डॉलर की औपचारिक समीक्षा शुरू की थी. प्रशासन ने विश्वविद्यालय के विदेशी संबंधों के बारे में और अधिक जानकारी मांगी थी. इसकी कर-मुक्त स्थिति और विदेशी छात्रों को दाखिला देने की इसकी क्षमता पर प्रतिबंध का प्रस्ताव रखा गया था. अमेरिकी प्रशासन ने यूनिवर्सिटी के लिए संघीय निधि में 2.3 बिलियन डॉलर की राशि रोक दी है, इसके बाद हार्वर्ड ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय प्रशासन पर मुकदमा दायर किया है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड के अलावा फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन, DEI, जलवायु पहल और ट्रांसजेंडर अधिकारों जैसे मुद्दों पर अन्य शैक्षणिक संस्थानों के वित्त पोषण में भी कटौती की बात कही है. एक और खबर है कि हार्वर्ड $1 बिलियन के निजी इक्विटी फंड को बेचने के लिए बातचीत कर रहा है. क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने संस्था को संघीय धन देने पर रोक लगा दी है. इसे भी पढ़ें : गंगा">https://lagatar.in/fighter-jets-practiced-landing-and-take-off-on-ganga-expressway/">गंगाUS President Donald Trump said he planned to strip Harvard University of its tax-exempt status, the latest salvo against the Ivy League school amid a larger crackdown on elite US universities. https://t.co/2sOUhhIVa5">https://t.co/2sOUhhIVa5">https://t.co/2sOUhhIVa5
">https://t.co/B7t9c18khT">pic.twitter.com/B7t9c18khT
pic.twitter.com/B7t9c18khT
— Reuters (@Reuters) May">https://twitter.com/Reuters/status/1918280928738107616?ref_src=twsrc%5Etfw">May
2, 2025
एक्सप्रेसवे पर फाइटर जेट्स ने की लैंडिंग और टेक-ऑफ की प्रैक्टिस