Search

रक्तदान करने से शरीर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता : रमेश उरांव

Latehar :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश उरांव ने रविवार को स्वेच्छिक रक्तदान किया. रक्तदान के बाद रमेश उरांव ने बताया कि वे हर तीन महीने में रक्तदान करते हैं. रक्तदान करने से उन्हें संतोष मिलता है. उन्होंने अन्य युवाओं से भी रक्तदान करने की अपील की. कहा कि आपके द्वारा किये गये रक्तदान से किसी की जान बचायी जा सकती है. रक्तदान करने से शरीर मे एक सकारात्मक उर्जा का संचार होता है और नकारात्मकता दूर होती है. उन्होंने युवाओं को अपनी उर्जा सकारात्मक दिशा में लगाने की अपील की. कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशा का शिकार होकर अपने उद्देश्यों से भटक रही है. कहा कि नशापान करने से न सिर्फ एक परिवार वरन एक समाज व राष्ट्र को क्षति होती है. ब्लड बैंक, लातेहार के तकनीकि सहायक विनय कुमार सिंह ने रक्त संग्रह किया. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp