https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/prabhat-300x243.jpg"
alt="" width="300" height="243" />हम व्यापारी जरूर हैं, लेकिन डरपोक नहीं : सुरोलिया
बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने कहा : हम व्यापारी जरूर हैं, लेकिन डरपोक नहीं हैं. हम डटकर मुकाबला करने की हिम्मत रखते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस नाकाम साबित हो रही है. इसके पीछे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस की कोशिशों के बाद भी अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं, यह समझ से परे है. अपराधियों को करना होगा पलायन
हीरापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव चौरसिया ने कहा है कि इन दिनों धनबाद की कानून-व्यवस्था चौपट हो चुकी है. अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. श्री चौरसिया ने कहा कि झारखंड में यूपी की तर्ज पर सरकार को कदम उठाना चाहिए. अगर सरकार ऐसा करती है, तो आने वाले समय में धनबाद से व्यापारियों को नहीं बल्कि अपराधियों को पलायन करना होगा.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/jp-singh-300x222.jpg"
alt="" width="300" height="222" />-- तो खाली हो जाएगा धनबाद: सिंह
बरटांड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जेपी सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था में धनबाद निचले पायदान पर है. धनबाद में क्राइम रुक नहीं रहा है. ऐसे में बिजनेस करना मुश्किल हो गया है. समय रहते अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में व्यवसायियों के साथ-साथ आम जनों पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है. डॉक्टर समीर कुमार के द्वारा धनबाद छोड़ने के फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही डॉक्टर और व्यवसायी एक-एक कर धनबाद से पलायन करते रहे, तो आने वाले समय में धनबाद खाली हो जाएगा. यह भी पढ़ें : ताली">https://lagatar.in/clap-the-captain-and-abuse-the-captain-too/">तालीकप्तान को तो `गाली` भी कप्तान को ? [wpse_comments_template]

Leave a Comment