Search

भूलकर भी ना करें ये गलतियां, WhatsApp ने दिसंबर में 20 लाख से ज्यादा भारतीयों के अकाउंट्स किये बैन

LagatarDesk :    मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने भारत में दिसंबर के लिए अपनी नई मंथली रिपोर्ट  पेश की है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि  WhatsApp ने 20 लाख से अधिक भारतीयों के अकाउंट को बैन कर दिया है. कंपनी का कहना है कि भारत में यूजर्स से मिली शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गयी है. इससे पहले नवंबर में भी WhatsApp ने 17 लाख भारतीय अकाउंट को बैन किया था.

कंपनी को दिसंबर में मिली थी 528 शिकायतें

WhatsApp ने अपनी रिपोर्ट भारत की आईटी रूल्स, 2021   के अनुसार जारी की है. इस नयी रिपोर्ट में 1 दिसंबर, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 तक की जानकारी दी गयी है. दिसंबर में कंपनी को फेक अकाउंट के लिए 528 शिकायत मिली थी. जिसके तहत WhatsApp ने 20,79,000 अकाउंट पर बैन लगा दिया है. इसे भी पढ़े : जज">https://lagatar.in/judge-uttam-anand-case-dhanbad-court-framed-the-charge/">जज

उत्तम आनंद केस: धनबाद कोर्ट ने किया चार्ज फ्रेम, IPC की धारा 302,201 और 34 के तहत आरोप गठित

इन अकाउंट के जरिये फैलाया जा रहा था फेक न्यूज

जानकारी के अनुसार, इन अकाउंट के जरिये लोगों को फर्जी डेटा या फेक न्यूज फैलाया जा रहा था. जिससे काफी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बता दें कि WhatsApp खुद भी इस तरह के अकाउंट्स को बंद कर सकता है. क्योंकि उसके पास End-to-End encrypted मैसेजिंग सर्विसेस है. इसे भी पढ़े : Pegasus">https://lagatar.in/israel-is-also-not-untouched-by-ruckus-on-pegasus-hands-of-the-israeli-police-black-on-the-charge-of-public-espionage/">Pegasus

पर बवाल, इजरायल भी अछूता नहीं, जासूसी के आरोप में इजरायली पुलिस के हाथ काले!  आम जन की हुई जासूसी

अब तक इतने अकाउंट किये गये बैन 

दिसंबर 2021 की तरह कंपनी ने अक्टूबर 1 में भी 20 लाख, सितंबर में 22 लाख और अगस्त में 20,70,000 भारतीय अकाउंट्स को बैन किया था. वहीं 16 जून से 31 जुलाई तक WhatsApp ने भारत में 30 लाख से अधिक अकाउंट्स पर बैन लगाया था.

भारत में दिखने लगा नये आईटी कानून असर

बता दें कि भारत में नये आईटी कानून लागू किये गये हैं. जिसका असर अब दिखने लगा है. फेसबुक समेत अन्य कंपनियां फेक न्यूज को रोकने को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सक्रिय हो गयी है. देश में आपत्तिजनक सामग्री (कंटेंट) को लेकर WhatsApp से पहले फेसबुक, गूगल और इंस्टाग्राम ने भी कड़ी कार्रवाई की थी. इसे भी पढ़े : वाराणसी">https://lagatar.in/fake-covid-vaccine-and-kit-worth-4-crores-recovered-from-varanasi-5-people-arrested/">वाराणसी

से 4 करोड़ की नकली कोविड वैक्सीन और किट बरामद, 5 लोग गिरफ्तार

फेसबुक, इंस्टाग्राम और गूगल ने हटाये कई आपत्तिजनक पोस्ट

मेटा ने दिसंबर में 13 श्रेणियों के तहत फेसबुक ने एक करोड़ 93 लाख से अधिक आपत्तिजनक पोस्ट हटाये. वहीं इंस्टाग्राम से 12 श्रेणियों के तहत 24 लाख कंटेंट हटाये गये. जानकारी के अनुसार, कॉपीराइट उल्लंघन समेत आपत्तिजनक कंटेंट (सामग्री) को लेकर मिली शिकायतों के आधार पर गूगल ने 94,173 आपत्तिजनक कंटेंट हटाये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp