Search

वैक्सीन से वंचित लोगों का पता लगाने घर-घर होगा सर्वे, 24 दिसंबर तक रिपोर्ट देने का निर्देश

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/vaccine-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> Jamshedpur : कोरोनारोधी वैक्सीन से कोई वंचित नहीं रहे इसको धरातल पर उताने के लिए प्रशासन जुट गया है. इस दिशा में जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज करते हुए लोगों का घर-घर सर्वे कराने का निर्णय लिया है. इसको लेकर जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिमी व जुगसलाई शहरी क्षेत्र के बीएलओ, सुपरवाइजर एवं जोनल कमांडर के साथ बैठक हुई. इसमें घर-घर सर्वे का प्रारूप तय किया गया.

मतदाता सूची के आधार पर लोगों का सर्वे  करेंगे बीएलओ

वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि जमशेदपुर में  इसके लिए बीएलओ को लगाया गया है, जो घर-घर जाकर मतदाता सूची के आधार पर लोगों का सर्वे करेंगे और 24 दिसंबर तक रिपोर्ट देंगे. इस दौरान वैक्सीन का पहला डोज नहीं लेने वाले तथा दूसरे डोज से वंचित (समयावधि पूरी होने के बाद) लोगों का सर्वे किया जाएगा.

लोगों को टीका लेने के लिए किया जायेगा प्रेरित

ऐसे लोगों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा. एक से ज्यादा व्यक्ति होने की स्थिति में मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के माध्यम से उनका टीकाकरण घर पर ही किया जाएगा. वैक्सीनेशन कोषांग के प्रभारी ने बताया कि सर्वे करने वाली टीम यह पता लगाएगी कि मतदाता सूची के अनुसार कितने लोग माइग्रेट हुए हैं. उन लोगों से फोन से संपर्क स्थापित कर टीका लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस माह के अंत तक जमशेदपुर के छुटे हुए लाभुकों को पहला डोज व दूसरा डोज लेने वाले ऐसे लोग जिनकी समयावधि पूरी हो गई है, उन्हें टीका दे दिया जाय. संक्रमण से बचाव में यह कारगर साबित हो सके. बैठक में वैक्सीनेशन कोषांग के प्रभारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, 60 सुपरवाइजर, जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिमी तथा जुगसलाई विधानसभा के शहरी क्षेत्र के बीएलओ मौजूद थे.

वैक्सीनेशन की रफ्तार अन्य जिलों के मुकाबले बेहतर

पूर्वी सिंहभूम जिले में वैक्सीनेशन की रफ्तार अन्य जिलों के मुकाबले बेहतर है. झारखंड में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का रिकार्ड बनाया है. इसके लिये इस जिले को पुरस्कृत भी किया गया है. वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी संदीप कुमार मीणा ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में 13.80 लाख लोगों को पहला डोज तथा 8.30 लाख लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है. जिसमें 7 लाख, 30 हजार 995 पुरुष पहला तथा 4 लाख, 37 हजार, 571 ने दूसरा डोज लिया है. 6 लाख, 42 हजार, 669 महिलाओं ने पहला तथा 3 लाख, 91, 95 ने दूसरा डोज लिया है. कहा कि जिले में प्रतिदिन अलग-अलग सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp