Search

डोरंडा कॉलेज के प्रोफेसर से मारपीट मामला : शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, सुरक्षा की मांग की

Ranchi : डोरंडा कॉलेज में बीते दिन प्रोफेसर मतिउर रहमान की कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की थी. बदमाशों ने कॉलेज के अंदर घुसकर मारपीट की थी. जिसमें उन्हें काफी चोट आई थी. जिससे नाराज शिक्षकों ने शनिवार को कॉलेज में प्रदर्शन किया. और अपनी सुरक्षा की मांग की. शिक्षकों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि प्रोफेसर की पिटाई करने वाले आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़ें - विधायक">https://lagatar.in/if-there-is-a-case-of-mla-then-dsp-is-not-giving-supervision-note-for-one-and-a-half-year-disclosed-by-rti/">विधायक

का मामला है तो डेढ़ साल से सुपरविजन नोट नहीं दे रहे डीएसपी, RTI से हुआ खुलासा
इसे भी पढ़ें - बंगाली">https://lagatar.in/bipasha-basus-baby-shower-according-to-bengali-customs-pregnancy-glows-on-her-face/">बंगाली

रीति-रिवाज से बिपाशा बसु की हुई गोद भराई, पिंक साड़ी में दिखीं खूबसूरत

तीन आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

प्रोफेसर मतिउर रहमान की पिटाई करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डोरंडा यूनुस चौक के रहने वाले दानिश को धनबाद के मैथन से धर दबोचा है. यह गिरफ्तारी शुक्रवार देर रात हुई है. दानिश के अलावा तस्लीम और शाहिद को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी को पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-police-encounter-case-more-than-100-gang-criminals-are-active-have-done-many-big-robberies/">धनबाद

पुलिस एनकाउंटर मामला : गिरोह के 100 से ज्यादा अपराधी सक्रिय, देश में कई बड़े लूट को दिया है अंजाम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp