Ranchi : रांची के डोरंडा में 26 जून की शाम हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने झामुमो नेता आजम अहमद और उसके दामाद अली खान को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके पास से हथियार और जिंदा गोली बरामद किये हैं. गौरतलब है कि डोरंडा थाना क्षेत्र के मणिटोला स्थित सरकारी कुआं के पास बीती रात आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई थी. गोलीकांड के बाद एसएससी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर झामुमो नेता आजम अहमद और उनके दामाद अली खान को गिरफ्तार कर लिया.
20 डिसमिल जमीन को लेकर दो गुटों में चल रहा विवाद
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जावेद और अली के गुट के बीच पिछले कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. 20 डिसमिल जमीन को लेकर दोनों गुटों के लोग दावा कर रहे हैं कि यह उनकी जमीन है. इसी जमीन विवाद के कारण ही गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया गया है. मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि मो. अली ने गोली चलायी है, जिसे रांची पुलिस ने जिला बदर किया है. इसके अलावा आरिफ, शहबाज और अन्य लोगों पर गोली चलाने का आरोप लगा है. पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि गोली चलाने वालों के खिलाफ सबूत मिल जाये. पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले इसी गुट के बीच डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित मिस्त्री मोहल्ला में विवाद हुआ था. उस दिन भी फायरिंग की घटना हुई थी और एक बच्चे को गोली लगी थी.
[wpse_comments_template]