Search

डोरंडा परी दुष्कर्म और हत्या मामला: 12 जुलाई को आएगा फैसला, 4 IPS समेत 22 गवाहों ने दिया है बयान

Ranchi: बहुचर्चित परी दुष्कर्म एवं हत्या मामले में 12 जुलाई को फैसला आएगा. इस केस से जुड़े सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद रांची पॉक्सो की स्पेशल कोर्ट ने अपना  फैसला सुरक्षित रख लिया है. 23 अप्रैल  2013 को डोरंडा थाना क्षेत्र में परी नामक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी.जिसके बाद 24 अप्रैल 2013 को डोरंडा थाने में मामला दर्ज हुआ था. पूरी रांची को झकझोर देने वाली इस घटना में मोहम्मद साहिद अख्तर और सहजादी खातून को आरोपी बनाया गया है. दोनों आरोपी मृतका के परिजन हैं. इसे पढ़ें-ज्ञानवापी">https://lagatar.in/hearing-in-gyanvapi-masjid-sringar-gauri-temple-dispute-now-on-july-12-muslim-side-argued/">ज्ञानवापी

मस्जिद-श्रृंगार गौरी मंदिर विवाद में सुनवाई अब 12 जुलाई को, मुस्लिम पक्ष ने दलीलें रखी
घटना होने के करीब 7 साल बाद आरोपियों तक रांची पुलिस पहुंच पाई थी. जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों के बीच चल रहे अवैध संबंध को छुपाने के लिए परी की हत्या की गई थी. मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत के समक्ष कुल 22 गवाहों के बयान दर्ज करवाए गए हैं. जिसमें चार SP के अलावा डॉक्टर ,नारको टेस्ट और ब्रेन मैपिंग करने वाले अधिकारी भी शामिल हैं. इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एसपी रैंक के अधिकारी को इस हत्याकांड की जांच की जिम्मेदारी दी थी. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-viva-and-internal-examination-of-pg-third-semester-started-in-many-departments-of-kolhan-university/">चाईबासा

: कोल्हान विश्वविद्यालय के कई विभाग में पीजी तृतीय सेमेस्टर की वाइवा व इंटरनल परीक्षा शुरू
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp