Ranchi : झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के 17वें दिन विधायक सीपी सिंह ने डोरंडा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने बताया कि रांची विधानसभा क्षेत्र के दो युवकों को डोरंडा थाना की पुलिस ने तीन दिन तक थाने में रखा और उसके बाद थाना प्रभारी ने एक दारोगा के माध्यम से पैसे की मांग की.
इसे भी पढ़ें –
युवकों का दोष क्या था?
सीपी सिंह ने बताया कि दोनों युवकों का दोष सिर्फ इतना था कि नदी के उस पार उनका घर बन रहा है. वे दोनों हर दिन पानी पटाने जाते थे. इस दौरान बगल के घर में चोरी हुई तो शक के आधार पर दोनों युवकों को पकड़कर 72 घंटे तक थाना में रखा गया.
मैं भी लॉ का स्नातक हूं
सीपी सिंह ने कहा कि मैं भी लॉ का स्नातक हूं. मुझे पता है कि पुलिस पूछताछ के लिए किसी भी थाना बुला सकती है, लेकिन 72 घंटे तक थाना में नहीं बैठा सकती है. उन्होंने सरकार से मामले को संज्ञान में लेने का अनुरोध किया.
पुराने अस्पताल में भू-माफियाओं की नजरः सुरेश
सुरेश पासवान ने कहा कि देवघर के टावर चौक में हॉस्पिटल था. अब इसे दूर ले जाया गया है. मरीज को ले जाते-जाते मौत हो जाती है. पुराना अस्पताल पर भू-माफियाओं की नजर है. वहां पर ट्रॉमा सेंटर बनाया जाए.
रजिस्ट्रेशन के लिए रोज अंगूठा लगाना पड़ता हैः सरयू
सरयू राय ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत डायलिसिस होता है. नियम में बदलाव के कारण अब रोज डायलिसिस के रजिस्ट्रेशन के लिए अंगूठा लगाना पड़ता है. राज्य सरकार इस पर भारत सरकार से बात करे.
इसे भी पढ़ें –