Search

रांची : इवेंट कंपनी के मालिक ने की आत्महत्या, हरमू स्थित घर में मिला शव

Ranchi : हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित पटेल नगर में रहने वाले शशिकांत गुप्ता नामक एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह शहर की जानी-मानी डॉटफिश इवेंट कंपनी के निदेशक थे. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि शशिकांत गुप्ता पिछले कुछ समय से गहरे तनाव में थे. इस तनाव का मुख्य कारण उनके बच्चे की मौत बताया जा रहा है.

 

पुलिस के मुताबिक मानसिक पीड़ा के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया. यह घटना तब सामने में आई जब रविवार दोपहर में उनका शव उनके कमरे से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त उनकी पत्नी कोलकाता में थीं, जबकि उनकी मां पलामू में थीं. शशिकांत उस दौरान अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे थे.

 

पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात का खाना खाने के बाद शशिकांत अपने कमरे में चले गए थे. जब रविवार दोपहर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकले, तो रिश्तेदारों को संदेह हुआ. किसी तरह दरवाजा खोलकर जब वे भीतर गए, तो देखा कि शशिकांत पंखे से लटके हुए थे.

 

रिश्तेदारों ने घटना की जानकारी तत्काल अरगोड़ा थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp