Search

डबल मर्डर केस : रांची पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

Ranchi :  रांची पुलिस को नगड़ी इलाके में मंगलवार की रात हुए डबल मर्डर केस में सफलता मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दो अपराधियों को बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ चल रही है. हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. संभवत: पुलिस आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा कर सकती है.

बुधराम के भाई ने सेना के जवान पर लगाया हत्या का आरोप 

बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. सूत्र के मुताबिक, मृतक बुधराम मुंडा के भाई ने सेना के जवान पर हत्या का आरोप लगाया है. उससे जमीन बेचने के एवज में रुपये लिए थे. लेकिन मृतक बुधराम मुंडा जमीन बेचने में अड़चन डाल रहा था. इसको लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था. इसी बीच जवान और उसके साथियों ने बुधराम मुंडा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और बीते मंगलवार की रात मौका देखकर अपराधियों ने बुधराम मुंडा को गोली मार दी. बुधराम के रिश्ते में लगने वाले भतीजे मनोज कच्छप ने गोली मारते जवान और उसके साथियों को पहचान लिया था. इसलिए अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी.

हत्या के बाद लोगों में काफी आक्रोश 

स्थानीय लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ बुधवार देर रात तक सड़क जाम कर रखा था, जिससे गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गयी थी. देर रात वरीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटा था.

स्कूटी सवार दो अपराधियों ने मारी थी चाचा भतीजे को गोली

बता दें कि मंगलवार की रात करीब नौ बजे स्कूटी सवार दो अपराधियों ने नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव में बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों चाचा-भतीजा थे. वहीं एक व्यक्ति बाल बाल बच गया था. अब तक की जांच के अनुसार, जमीन विवाद के चलते दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp