Search

दुमका में डबल मर्डर, बुजुर्ग दंपति की हत्या, दो बेटियां घायल

Dumka :  जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदराप्लान गांव में एक बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. जबकि उनकी दो बेटियों पर भी जानलेवा हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं.

 

यह घटना सोमवार की देर रात करीब दो से तीन बजे के बीच की बताई जा रही है. मृतक दंपति की पहचान साहेब हेम्ब्रम (63) और मंगली किस्कु (60) के रूप में हुई है. घायल लड़कियों की पहचान हीरामुनि हेम्ब्रम (25) और बेनी हेंब्रम (17) के रूप में हुई है.

 

घायल बेटी ने डायल 112 में दी जानकारी

जानकारी के अनुसार, हमले के बाद घायल बेटी ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

 

पुलिस ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं शवों को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp