Search

पटना में डबल मर्डर, स्कूटी सवार दो युवकों के सिर में मारी गोली

Patna : पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर रोड में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. मंगलवार की रात लगभग नौ बजे अपराधियों ने स्कूटी सवार दो युवकों के सिर में गोली मारकर फरार हो गए. लहूलुहान दोनों युवकों को आसपास के लोग और पुलिस अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. दोनों मृतकों की पहचान चंदन कुमार और गोलू उर्फ सौरभ के रूप में हुई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-state-rural-road-development-authority-jsrrda-chief-engineer-jai-prakash-singh-accused-of-irregularities-a-representation-sent-to-the-chief-secretary/">झारखंड

राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (JSRRDA) के मुख्य अभियंता जय प्रकाश सिंह पर अनियमितता का आरोप, मुख्य सचिव को भेजा रिप्रेजेंटेशन
मृतक चंदन गुलजारबाग दादरमंडी निवासी दीपक रजक का बेटा था. मृतक के बड़े भाई राजू कुमार ने एनएमसीएच में बताया कि उनका छोटा भाई 28 वर्षीय चंदन कुमार कंकड़बाग में ट्रक पार्ट्स की दुकान में काम करता था. अन्य दिनों की तरह मंगलवार की रात में चंदन दुकान से पहाड़ी के गोलू उर्फ सौरभ अभिनंदन के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था. इसी क्रम में अगमकुआं शीतला माता मंदिर रोड में लोहा फैक्ट्री के पास अपराधियों ने स्कूटी रोककर दोनों के सिर में गोली मारकर भाग गए. डीएसपी अमित शरण ने बताया कि घटनास्थल शीतला माता मंदिर रोड में कुछ लोगों ने बताया कि स्कूटी सवार तथा चार-पांच युवकों से बकझक होने के बाद अपराधियों ने चंदन व गोलू को गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. इसे भी पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/breaking-police-encounter-with-the-squad-of-naxalite-misir-besra-a-reward-of-one-crore-in-chaibasa-demolished-the-bunker/">BREAKING

: चाईबासा में एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़, बंकर को किया ध्वस्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp