Search

डबल मर्डर का खुलासा, जमीन विवाद में हुई थी एनामुल और नानू की हत्या, 4 अरेस्ट

Ranchi: जमीन विवाद को लेकर एनामुल अंसारी और नानू अंसारी की हत्या हुई थी. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड की घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में एनामुल हक उर्फ बबलू खान, सद्दाम, अमित कुमार और टोनी लोहरा शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त बेसबॉल बैट, हॉकी स्टिक, जिप्सी समेत कई अन्य सामान बरामद हुआ है. बता दें कि बीते छह नवंबर को नगड़ी थाना क्षेत्र के टंगटंग टोली बस्ती के पास रिंग रोड ओवरब्रिज के किनारे दोनों युवकों का शव बरामद हुआ था.

जमीन विवाद को लेकर हुई थी हत्या

हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था. मामले के अनुसंधान के दौरान यह बात सामने आई कि कांके का रहने वाला एनामुल हक उर्फ बबलू खान और हरेंद्र सिंह के बीच जमीन कारोबार को लेकर विवाद था. इससे पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर बबलू खान हरेंद्र सिंह की हत्या के लिए एनामुल अंसारी पर दबाव बना रहा था.

घर पर बुलाया, फिर गला दबाकर कर दी हत्या

इस दौरान बीते 5 नवंबर की सुबह बबलू खान ने सहयोगियों को अपने घर पर बुला लिया. यहीं एनामुल अंसारी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना का साक्षी होने के कारण नानू अंसारी की भी गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या की घटना के बाद साक्ष्य छुपाने की नीयत से आरोपियों ने दोनों मृतकों के शव को जिप्सी में लोड कर नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड के किनारे फेंक दिया. साथ ही एनामुल के कपड़े को कमड़े आश्रम के पीछे सुनसान जगह ले जाकर जला दिया. हत्याकांड में प्रयुक्त बेसबॉल बैट और हॉकी स्टिक को गेतलसूद डैम के पास फेंक दिया. इसे भी पढ़ें-गढ़वा">https://lagatar.in/raid-campaign-against-the-accused-who-are-absconding-in-pending-promises-in-garhwa-three-arrested/">गढ़वा

में लंबित वादों में फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ छापेमारी अभियान, तीन गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp