Search

डबल मर्डर का खुलासाः ब्लैकमेल से परेशान होकर होने वाले दामाद ने की थी हत्या

Ranchi: चुटिया थाना क्षेत्र स्थित होटल शिवालिक में रविवार को पिता-पुत्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में रांची पुलिस की टीम ने पूरे मामले की गुत्थी सुलझा ली है. हत्या की घटना के 22 घंटे के अंदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी नागेश्वर महतो के होने वाले दामाद चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. चंदन कुमार ने हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, खून लगा शर्ट समेत कई सामान बरामद किये हैं. इसे भी पढ़ें-रामगढ">https://lagatar.in/ramgarh-program-on-world-population-day-children-gave-message-through-pictures/">रामगढ

: विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम, बच्चों ने चित्र के माध्यम से दिया संदेश
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/ssp-1-1.jpg"

alt="" width="1600" height="1200" />

ब्लैकमेल से परेशान था चंदन

चंदन कुमार का नागेश्वर महतो की बेटी से शादी तय हुआ था. और दोनों के बीच शारीरिक संबंध बना था. जिसका वीडियो नागेश्वर महतो के बेटे अभिषेक के हाथ लग गया था. अभिषेक चंदन को ब्लैकमेल करने लगा और फंसा देने की धमकी देने लगा. जिससे परेशान होकर साजिश के तहत चंदन ने घटना को अंजाम दे दिया. चंदन कुमार मूल रूप से बोकारो जिले के नावाडीह का रहने वाला है. वर्तमान में वह रांची के पत्थलकुदवा में रहता था.

नशीली दवा खिलाकर किया बेहोश, फिर गर्दन पर किया वार

चंदन ने नशीली दवा पानी में मिलाकर नागेश्वर महतो और उनके बेटे अभिषेक को दी. जिसके बाद वे बेहोश हो गए. फिर धारदार हथियार से गला रेतकर दोनों की हत्या कर दी. खुद को निर्दोष साबित करने के लिए चंदन ने खुद पुलिस को फोन भी किया और पूरे मामले की जानकारी दी. इसे पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-sports-steering-committee-meeting-held-discussion-on-facilities-provided-in-sports-training-center/">चाईबासा

: खेल संचालन समिति की बैठक आयोजित, क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं पर हुई चर्चा

क्या है मामला

रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल शिवालिक में रूके पिता-पुत्र की रविवार को गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान हजारीबाग के इचाक निवासी नागेश्वर मेहता और उनके पुत्र अभिषेक के रूप में हुई थी. नागेश्वर महतो शनिवार की शाम हजारीबाग से अपने बेटे के साथ रांची पहुंचे थे. दोनों होटल शिवालिक में रूके थे. रात में दोनों ठीक थे. रविवार को दोनों की हत्या कर दी गई. इसकी जानकारी तब हुई जब शाम पांच बजे के आसपास खुद को नागेश्वर मेहता का होने वाला दामाद बताने वाला चंदन होटल के कमरा नंबर 201 में पहुंचते ही चीखते-चिल्लाते बाहर भागा. नीचे पहुंचकर होटल कर्मियों को हत्या की बात बतायी. होटल के कर्मियों ने जब कमरे में झांक कर देखा तो दोनों के शव होटल के कमरे में पड़ा हुआ था. कमरे में हर ओर खून ही खून पसरा हुआ था. होटल संचालक ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई थी.

एसएसपी अनुसंधान में शामिल पुलिसकर्मियों को देंगे इनाम

एसएसपी सुरेंद्र झा ने अनुसंधान में शामिल पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया और एक हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp