Search

धनबाद पर दोहरी मार, पारे का घमंड और बिजली फरार

Dhanbad: जिले में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है. शुक्रवार, 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 42 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. एक तो गर्मी ऊपर से बिजली कटौती से लोग परेशान रहे. सुबह छह बजे से ही धूप सताने लगी थी. दिन चढ़ने के साथ तापमान में बढ़ोतरी हुई और उमस बढ़ गया. जिसके कारण लोग दिन भर परेशान रहे. मौसम विज्ञान केंद्र ने तीन बार एलर्ट जारी किया. पहली बार धनबाद, जामताड़ा और गिरिडीह को लेकर, दूसरी बार बोकारो तथा तीसरी बार चतरा, हजारीबाग और कोडरमा को लेकर. उम्मीद जतायी गई कि अगले तीन घंटे में वज्रपात, मेघ गर्जन और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. लेकिन, धनबाद में कही भी बारिश की आहट नहीं सुनाई दी.

पानी अधिक से अधिक, घर से नहीं निकलें 

गर्मी को लेकर अपर समाहर्ता सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नंदकिशोर गुप्ता ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि गर्म हवा एवं लू से बचने के लिए जितनी बार हो सके पानी पीएं. सफर के दौरान भी अपने साथ पीने का पानी अवश्य रखें. धूप में निकलते समय हल्के रंग के ढीले-ढाले एवं सूती कपड़े पहनें . साथ ही धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें. गमछा या टोपी से अपने सिर को ढंक कर रखें व हमेशा जूता-चप्पल पहनें. घर में बनी लस्सी, नमक चीनी का घोल, छाछ, नींबू पानी, आम का पन्ना इत्यादि का सेवन करें. दैनिक भोजन में कच्चा प्याज, सत्तू, पुदीना, सौंफ तथा खस को भी शामिल करें. जानवरों को छांव में रखें एवं उन्हें भी खूब पीने का पानी दे. रात में घर में ताजी और ठंडी हवा आने की व्यवस्था रखें. अगर तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

लू लगने पर करें ये उपाय

लू लगने पर संबंधित व्यक्ति को छांव में लिटा दें .अगर उनके शरीर पर तंग कपड़े हो, तो उसे ढीला कर दें अथवा हटा दें. व्यक्ति का शरीर ठंडे गीले कपड़े से पोछें  या ठंडे पानी से नहलाएं. शरीर का तापमान कम करने के लिए कूलर, पंखे आदि का प्रयोग करें. गरदन, पेट एवं सिर पर बार-बार गीला तथा ठंडा कपड़ा रखें. व्यक्ति को ओआरएस, नींबू पानी, नमक चीनी का घोल, छाछ या शरबत पीने को दें, जो शरीर के जल की मात्रा को बढ़ा सके. यदि एक घंटे तक व्यक्ति की हालत में सुधार न हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं .

लू लगने पर क्या न करें 

जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर नहीं निकले.अधिक तापमान में बहुत अधिक शारीरिक श्रम न करें. चाय-कॉफी जैसे गर्म पदार्थ तथा जर्दा-तंबाकू आदि मादक पदार्थों का सेवन कम से कम या नहीं करें. ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन जैसे मांस, अंडा व सूखे मेवे, जो शारीरिक तापमान को बढ़ाते हैं, का सेवन कम करें, अथवा नहीं  करें. लू के कारण यदि व्यक्ति उल्टी करे या बेहोश हो जाए तो उसे कुछ भी खाने-पीने को नहीं  दे. साथ ही बच्चों को बंद वाहनों में अकेला नहीं  छोड़ें .

 दिन में 5 घंटा गुल रही बिजली

शहर के बिजली बिजली कटौती जारी है. शुक्रवार को भी सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक बिजली की आवाजाही जारी रही. हर डेढ़ घंटा के बाद डीवीसी और जेबीवीएनएल मिलकर बिजली काटता रहा. हीरापुर, बरमसिया, पुराना बाजार, बैंक मोड़, वासेपुर, आजाद नगर, धैया आदि क्षेत्रों में शाम तक पांच घंटे बिजली कटौती की गई.आमाघाटा ग्रिड से मिलने वाली बिजली से लोग ज्यादा परेशान रहे. ऊर्जा विभाग के अधिकारी दिन भर दावा करते रहे कि सब नार्मल है.

एक सप्ताह में दूर होगी समस्या

बिजली विभाग के जीएम अजीत कुमार का कहना है कि अभी बिजली 30 मेगावाट कम मिल रही, जिसके कारण परेशानी है. नेशनल ग्रिड 15 मेगावाट कम बिजली आपूर्ति रहा है. पहले 60 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही थी. अभी 45 मेगावाट आपूर्ति हो रही है. डीवीसी 220 मेगावाट आपूर्ति कर रहा है. पावर सप्लाई बढ़ाने का उपाय हो रहा है. एक सप्ताह के अंदर यह समस्या खत्म होने की संभावना है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp