Search

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पर संशय, जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन नहीं

Ranchi: झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) द्वारा ली जाने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पर संशय कायम हो गया है. इसकी वजह यह है कि जैक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का अब तक चयन नहीं हो पाया है. दोनों का कार्यकाल 18 जनवरी को समाप्त होने के बाद से ये दोनों पद खाली पड़े हैं. इसे भी पढ़ें -डॉ">https://lagatar.in/dr-irfan-ansaris-advice-to-babulal-said-call-me-and-get-a-full-body-checkup-done-for-free-avail-the-benefits-of-health/">डॉ

इरफान अंसारी की बाबूलाल को नसीहत, कहा – मुझे बुलाकर फुल बॉडी चेकअप फ्री में कराएं, स्वास्थ्य का लाभ लें

8वीं से 12वीं तक की बोर्ड परीक्षाओं पर पड़ सकता है असर

इसका असर 8वीं से 12वीं तक की बोर्ड परीक्षाओं पर पड़ सकता है, जिनमें 21,84,248 छात्र शामिल होने वाले हैं. परीक्षा को लेकर संशय के कारण छात्रों की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं.

8वीं और 9वीं की परीक्षाएं स्थगित

जैक ने अपरिहार्य कारणों से 8वीं और 9वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 जनवरी से डाउनलोड होने थे, लेकिन अब तक जारी नहीं हुए हैं. वहीं इंटर परीक्षा के एडमिट कार्ड 28 जनवरी से डाउनलोड होने हैं. लेकिन इनके भी समय पर जारी होने को लेकर संशय है. इसे भी पढ़ें -ट्रांसफर-पोस्टिंग">https://lagatar.in/gang-involved-in-cheating-in-name-of-transfer-posting-and-used-to-deceive-officers-posted-in-districts-including-shunting-post-by-promising-them-posting-in-coal-sector/">ट्रांसफर-पोस्टिंग

के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह संटिंग पोस्ट सहित जिलों में तैनात अफसरों को कोयला क्षेत्र में पोस्टिंग कराने का देता था झांसा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp