DHANBAD : धनबाद के झरिया, जोरापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह बिजली सब स्टेशन से पिछले दिनों बड़े पैमाने पर बैटरी की लूट हुई थी. साथ ही सुदामडीह, बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र में लगातार चोरी हो रही थी. इसी ख्याल से सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार के निर्देश पर अनुमंडल क्षेत्र में टीम का गठन कर 22 दिसंबर अहले सुबह छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान से पाथरडीह सब स्टेशन से बैटरी लूट लगातार चोरी की घटनाओं के खुलासा में सफलता मिली है. छापेमारी में एक आरोपी की निशानदेही पर बिजली सब स्टेशन से लूटी गई दर्जनों बैटरी बरामद की गई है, साथ ही झरिया थाना क्षेत्र से एक मारुति कार को भी बरामद किया गया है. मारुति 800 कार में तीन बड़ी बैटरी रखी हुई थी. पुलिस मारुति को झरिया थाना ले आई. कार में ऊपर से काफी डस्ट दिख रहा है, लेकिन अंदर से साफ है. पुलिस जांच कर रही है कि मारुति किसके नाम से है. क्या इसी मारुति कार से बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. पता लगाया जा रहा है कि मारुति कार में रखी बैटरी कहां से चुराई गई है. छापेमारी में जोरापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह, झरिया थाना प्रभारी पंकज झा, सुदामडीह थाना प्रभारी, बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी पूरे दल बल के साथ थे. पुलिस को भरोसा है कि छापेमारी से बैटरी चोरी सहित कई मामलों का खुलासा हो जाएगा. यह भी पढ़ें : चिरकुंडा">https://lagatar.in/chirkunda-municipal-council-will-prepare-brand-ambassadors-in-wards/">चिरकुंडा
नगर परिषद वार्डों में तैयार करेगी ब्रांड एंबेसेडर [wpse_comments_template]
सिंदरी पुलिस टीम की छापेमारी में दर्जनों बैटरी, मारुति कार जब्त

Leave a Comment