Search

कांके के दर्जनों लोगों ने थामा जदयू का दामन

  • प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
Ranchi : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कांके प्रखंड के चडरी कुम्हरिया में सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. धीरज ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने पार्टी का दामन थामा. मौके पर खीरू महतो ने कहा कि जदयू के सर्वमान्य नेता एवं बिहार के लोकप्रिय नीतीश कुमार के विचारधारा से प्रभावित होकर लगातार लोग जदयू में शामिल हो रहे हैं.

ये हुए पार्टी में शामिल

पंकज महतो, चन्द्रमोहन पटेल, राजकुमार महतो, शिवबालक ठाकुर, मुकेश सिंह, ढुल्लू महतो, बेबी देवी, संगीता देवी, पुनम देवी एवं कपिल ठाकुर सहित अन्य लोग जदयू में शामिल हुए. इसे भी पढ़ें – शहर">https://lagatar.in/grabbing-of-land-by-land-mafia-in-the-heart-of-the-city-during-the-day-is-very-serious-jharkhand-high-court/">शहर

के बीचो-बीच दिन में भू माफियाओं का जमीन पर कब्जा करना बेहद गंभीर : झारखंड हाईकोर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp