Ranchi : राजधानी रांची के प्रतिष्ठित डीपीएस पब्लिक स्कूल पर आरटीई (RTE -शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत चयनित छात्रा का नामांकन नहीं लेने का गंभीर आरोप लगा है. परेशान पिता ने मंगलवार को रांची समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त श मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात कर मामले की पूरी जानकारी दी और न्याय की गुहार लगाई.
शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी बेटी का चयन आरटीई के तहत हुआ था. स्कूल की ओर से नामांकन के लिए बुलावा भी आया. पहले चरण में उनसे फॉर्म भरवाया गया और कहा गया कि जल्द ही अंतिम प्रक्रिया के लिए कॉल किया जाएगा. इसी बीच स्कूल ड्रेस और अन्य सामग्री खरीदने की सलाह भी दी गयी.
करीब 15 दिन बाद उन्हें दोबारा स्कूल बुलाया गया और दोबारा दस्तावेजों की जांच के बाद फिर से फॉर्म भरवाया गया. स्कूल प्रबंधन ने भरोसा दिलाया कि फाइनल नामांकन की सूचना जल्द ही दी जाएगी. लेकिन इसके बाद कोई संपर्क नहीं किया गया. जब अभिभावक ने ऑनलाइन जानकारी ली, तो चौंकाने वाली बात सामने आयी कि बेटी का नामांकन रद्द कर दिया गया है.
निराश और आहत पिता ने यह पूरा मामला उपायुक्त भजंत्री के समक्ष रखा. उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि मामले की जांच कराई जाएगी. यदि स्कूल द्वारा आरटीई नियमों का उल्लंघन पाया गया तो संबंधित स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और बच्ची का नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा.