Search

डीपीएस बोकारो को नार्वे में मिला इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड

Bokaro : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी शैक्षणिक गरिमा का परचम लहराया है. विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में विश्वस्तरीय नवाचार व मानवीय मूल्यों के साथ परिवर्तनकारी उत्कृष्टता के लिए नॉर्वे में सम्मानित किया गया है. ओस्लो स्थित नॉर्वे की संसद में आयोजित भारत-नॉर्वे अंतरराष्ट्रीय शिक्षा शिखर सम्मेलन 2024 में स्कूल को विश्व-प्रतिष्ठित ट्रांसफॉर्मेटिव एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. नॉर्वे किंगडम के सांसद व शिक्षा-शोध स्थायी समिति के सदस्य हिमांशु गुलाटी ने नॉर्वे के राज्यमंत्री ओले जैकब जोहान्सन व नॉर्वे किंगडम में भारत के राजदूत डॉ. अकीनो विमल की मौजूदगी में डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार को यह सम्मान प्रदान किया. समारोह में भारत के 30 विद्यालयों को सम्मानित किया गया, जिसमें झारखंड से एकमात्र डीपीएस बोकारो शामिल है. मंगलवार को प्रातःकालीन विशेष सभा में जैसे ही इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि की घोषणा हुई, पूरा विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़हाट से गूंज उठा. ज्ञात हो कि इससे पहले भी डीपीएस बोकारो को शिक्षा के क्षेत्र में नवोन्मेषता, उच्चस्तरीय गुणवत्ता, पर्यावरणहित संबंधी पहलों सहित अन्य श्रेणियों में विश्वमंच पर सम्मानित किया जा चुका है. इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ. गंगवार ने इसके लिए सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व शिक्षकों सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी. कहा कि यह प्रतिष्ठित सम्मान उत्कृष्टता एवं नवोन्मेषता के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता को और सशक्त करता है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mission-daughters-flight-started-in-school-2-girl-students-got-bicycles/">धनबाद

: पाठशाला में मिशन बेटियों की उड़ान शुरू, 2 छात्राओं को मिली साइकिल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp