पिछले साल मिली थी 48वीं रैंक, इस बार बन गया कंट्री टॉपर
Bokaro : लकीरें खींचकर उसे डिजाइन का स्वरूप देने की प्रतिभा एक बार फिर दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के छात्र रह चुके हार्दिक श्री के लिए काम आई. 19 वर्षीय हार्दिक ने देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय डिजाइनिंग संस्थान (एनआईडी) की परीक्षा में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है. डिजाइन में दाखिले के लिए आयोजित परीक्षा में उसे ओपन और ओबीसी एनसीएल, दोनों ही कैटेगरी में आल इंडिया रैंक वन मिली है. खास बात यह है कि पिछले साल भी उसने एनआईडी में सफलता पाई थी, लेकिन रैंक 48 थी. इस बार उसने दोगुनी मेहनत की और पूरे भारत में पहला स्थान पाया.
हार्दिक का मानना है कि नाकामी की बजाय उससे सबक लेकर और मेहनत करनी चाहिए. पढ़ाई-लिखाई या करियर संबंधी कोई परीक्षा जीवन की आखिरी परीक्षा नहीं होती. फेल होने पर हताश होने की बजाय अपनी रुचि को देखते हुए खुद को एक्सप्लोर करें, अपनी प्रतिभा को विस्तार दें, अवसर और सुखद परिणाम जरूर मिलेंगे. हार्दिक ने बताया कि उसकी दिली ख्वाहिश एनआईडी अहमदाबाद से डिजाइनिंग में चार-वर्षीय स्नातक करने की थी, जो पिछले वर्ष पूरी नहीं हो पाई थी. इसलिए उसने इस बार जी-तोड़ मेहनत की. एक जुलाई से वहां उसका सत्र शुरू हो रहा है. उसकी इस कामयाबी पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है. प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने उसे बधाई देते हुए इसे विद्यालय सहित पूरे राज्य के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताई है. ज्ञात हो कि हार्दिक ने पिछले ही साल डीपीएस बोकारो से 90 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. 10वीं में भी उसे 95 प्रतिशत अंक मिले थे.
यह भी पढ़ें : झारखंड में अगले छह दिनों तक हो सकती है बारिश, यलो अलर्ट जारी
[wpse_comments_template]