Ranchi: मुंबई में आयोजित फिट इंडिया क्विज 2021 में डीपीएस रांची नेशनल चैंपियन बना. केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित फिट इंडिया क्विज 2021 के पहले संस्करण में डीपीएस रांची के शाकेब अर्सलान और वैष्णव गरोडिया विजयी रहे. इस प्रतियोगिता में इनाम के रूप में विद्यालय को 25 लाख रुपए का पुरस्कार मिला, जबकि प्रतिभागियों को ढ़ाई लाख रुपए का पुरस्कार मिला. क्विज प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में डीपीएस रांची के छात्रों ने तमिलनाडु, बिहार और अरुणाचल प्रदेश की टीमों को हराया. जबकि सेमीफाइनल राउंड में उन्होंने पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की टीमों को हराया. इस प्रतियोगिता के लिए सर्वप्रथम प्रारंभिक चरण में शाकेब और वैष्णव का चयन विद्यालय स्तर पर हुआ. इसके बाद प्रिलिमनरी राउंड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा लिया गया. प्रिलिमनरी राउंड में क्वालीफाई करने के बाद विद्यार्थियों का चयन स्टेट राउंड के लिए हुआ. सभी राउंड पार करने के बाद डीपीएस रांची स्टेट चैंपियन बना. फिर प्रतिभागियों का चयन नेशनल राउंड के लिए हुआ. इसे भी पढ़ें– मोटर">https://lagatar.in/changes-in-the-rules-of-motor-vehicles-act-2019-driving-license-can-be-renewed-in-5-years/">मोटर
वाहन अधिनियम 2019 के नियमों मे बदलाव, ड्राइविंग लाइसेंस 5 साल में करा सकेंगे रिन्यू बता दें कि इसमें देशभर की 36 टीमों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में पूरे देश के 13 हजार स्कूलों के 35 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था. विद्यालय के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों के निरंतर प्रयास का परिणाम है. उनकी कोशिश से आज विद्यालय का नाम रौशन हुआ है. कहा कि यह उपलब्धि दृढ़ संकल्प, धैर्य और दृढ़ता के महत्व को दर्शाता है. इसे भी पढ़ें– दुमका">https://lagatar.in/dumka-nishikant-reached-ankitas-house-kapil-mishra-and-manoj-tiwari-attacked-hemant-soren/">दुमका
: अंकिता के घर पहुंचे निशिकांत, कपिल मिश्रा व मनोज तिवारी ने हेमंत सोरेन पर बोला हमला [wpse_comments_template]
फिट इंडिया क्विज में DPS रांची नेशनल चैंपियन

Leave a Comment