Dhanbad : धनबाद के चिकित्सक डॉ. एके सिंह लगातार चौथी बार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. आईएमए के प्रदेश कमेटी के रांची में हुए चुनाव में डॉक्टर एके सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रांची के डॉक्टर आरके अग्रवाल को भारी मतों से हराया. इससे पहले रांची में विभिन्न जिलों से आए वोटों की गिनती शुरू की गई. गिनती शुरू होने के साथ ही डॉक्टर ए के सिंह ने अपनी बढ़त बनाए रखी. सभी जिलों के आई एम ए के जिला अध्यक्ष और समकक्ष पदाधिकारी वोटर होते हैं. डॉक्टर ए के सिंह को कुल 96 मत मिले हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ अग्रवाल को 48 मत मिले हैं. बोकारो के डॉक्टर आरपी श्रीवास्तव को 40 वोट मिले हैं.
लगातार चौथी बार प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले पहले चिकित्सक हैं ए के सिंह
डॉक्टर ए के सिंह लगातार चौथी बार प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले राज्य के पहले चिकित्सक बन गए हैं. अभी तक कोई भी चिकित्सक इतने कार्यकाल तक प्रदेश अध्यक्ष नहीं बन पाए हैं. डॉक्टर ए के सिंह भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में अपनी सेवा दी हैं . वह कोल इंडिया अफसर एसोसिएशन में भी पदाधिकारी रहे हैं . यह भी पढें :
मैथन">https://lagatar.in/dissolved-in-color-at-maithon-dam-two-patients-of-corona-found/">मैथन डैम पर रंग में भंग, मिले कोरोना के दो मरीज [wpse_comments_template]
Leave a Comment