Search

धनबाद के डॉ. आकाश सिन्हा ने UPSC क्रैक की, ऑल इंडि‍या 258वीं रैंक

Dhanbad : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=320741&action=edit">

(Dhanbad) के मुरलीनगर निवासी डॉ. आकाश सिन्‍हा ने देश की सबसे प्रति‍ष्ठित परीक्षा UPSC में शानदार सफलता हासिल की है. दिल्‍ली पब्‍लिक स्‍कूल के छात्र रहे डॉ. आकाश को UPSC में  ऑल इंडिया 258वीं रैंक हासि‍ल हुई है. उन्‍होंने एमबीबीएस की डिग्री कोलकाता के मेडिकलक कॉलेज से ली थी. इसके बाद UPSC की तैयारी करने दिल्‍ली चले गए. फि‍लहाल वह दिल्‍ली में ही हैं. उनके भाई डॉ. अविनाश सिन्‍हा धनबाद में ऑर्थो सर्जन हैं, जबकि‍ बड़ी बहन डॉ. सुनीता सिन्‍हा डेंटि‍स्‍ट हैं.फि‍लहाल उनकी पोस्टिंग बलियापुर में है. डॉ. आकाश सिन्‍हा मूल रूप से बि‍हर के जमुई के रहनेवाले हैं. अपनी इस शानदार उपलब्धि से धनबाद का मान बढ़ाया है. उनकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=320862&action=edit">धनबाद

: खुशी की प्रतिभा को कैसे मिलेगी उड़ान, न पर्याप्त सुविधा और न आधुनिक तीर- कमान [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp