Dhanbad : डॉ. आलोक विश्वकर्मा को धनबाद का नया सिविल सर्जन नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे जामताड़ा सदर अस्पताल में उपाधीक्षक के पद पर पदस्थापित थे. डॉ. विश्वकर्मा वर्ष 2023 में भी धनबाद के सिविल सर्जन रह चुके हैं और अब एक बार फिर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं धनबाद के निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ. चंद्र भानु प्रतापन को रांची स्थानांतरित कर दिया गया है जहां वे जोनल मलेरिया पदाधिकारी के पद पर कार्यभार संभालेंगे.इस संबंध में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

डॉ. आलोक विश्वकर्मा बने धनबाद के नए सिविल सर्जन, डॉ. चंद्र भानु प्रतापन का रांची तबादला
