Search

पीवीयूएनल पतरातू में मनायी गयी डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती

Ramgarh : पीवीयूएनल पतरातू में गुरुवार को अंबेडकर जयंती मनायी गयी. इस दौरान लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. जयंती कार्यक्रम की शुरूआत  दीप जलाकर की गयी. इस दौरान पीवीयूएनल पतरातू के एस.के. पांडा, जीएम (परियोजना),  संपत कुमार रामू कंडाला, जीएम (एफक्यूए),  नीरज रॉय, एचओएचआर,  प्रशांत पाटिल, एजीएम (क्यूए) के साथ पीवीयूएन लिमिटेड के अन्य अधिकारियों ने डॉ. अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की. इसे भी पढ़ें-दुमका">https://lagatar.in/dumka-true-tribute-to-babasaheb-walking-on-the-path-shown-by-him-dc/">दुमका

: बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि- डीसी कार्यक्रम में लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के कार्यों को याद किया और कहा कि वह भारत के पहले कानून मंत्री थे. भारतीय संविधान के जनक के रूप में सम्मानित डॉ. भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान तैयार किया गया था. एक बेहतर भारत बनाने की दिशा में उनके काम और योगदान को देश हमेशा याद करता है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp