Search

डॉ इफराह नाज ने झारखंड का मान बढ़ाया, हासिल की AIIMS से मनोचिकित्सा में MD की डिग्री

Ranchi: डॉ इफराह नाज ने झारखंड का नाम रौशन करते हुए दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) से मनोचिकित्सा विज्ञान में एमडी की डिग्री हासिल की है. डॉ इफराह नाज तहसीन अशरफ की बेटी और डॉ वसीमुल होदा की पत्नी हैं. 21 मार्च को आयोजित 49वीं दीक्षांत समारोह में डॉ इफराह नाज को उनकी डिग्री प्रदान की गई. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा और एम्स के निदेशक डॉ एम श्रीनिवास मौजूद थे. डॉ इफराह नाज ने अपनी शैक्षिक यात्रा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और एमबीबीएस MBBS में गोल्ड मेडल हासिल किया था. अभी वह एम्स में सीनियर रेजिडेंट के रूप में कार्यरत हैं और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए समर्पित हैं. इसे भी पढ़ें -सासाराम">https://lagatar.in/brown-sugar-is-being-supplied-from-sasaram-to-ranchi-two-youths-arrested-for-buying-and-selling/">सासाराम

से रांची में हो रही ब्राउन शुगर की सप्लाई, खरीद बिक्री करते दो युवक गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp