Search

RSS चीफ मोहन भागवत को राष्ट्रपिता, राष्ट्रऋषि करार देने वाले डॉ इलियासी को Y+ सुरक्षा, मिल रही हैं धमकियां

NewDelhi : RSS चीफ मोहन भागवत को राष्ट्रपिता करार देनेवाले ऑल इंडिया इमाम संगठन के मुखिया डॉ उमर अहमद इलियासी को केंद्र सरकार द्वारा Y+ सुरक्षा प्रदान किये जाने की खबर है. बता दें कि वे अपने बयान के बाद कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गये थे. सूत्रों के अनुसार इमाम संगठन चीफ को मिल रही धमकियों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें Y+ सुरक्षा मुहैया कराई है. डॉ इलियासी की हाल ही में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात हुई थी. इसके बाद डॉ इलियासी ने RSS चीफ को राष्ट्रपिता कहा था. तभी इलियासी को लगातार धमकियां भी मिलने लगीं थी. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-will-review-the-demonetisation-case-summoned-the-affidavit-from-the-central-government-and-rbi/">सुप्रीम

कोर्ट नोटबंदी मामले की समीक्षा करेगा, केंद्र सरकार और RBI से हलफनामा तलब किया, अब नौ नवंबर को सुनवाई

अपने बयान पर कायम हैं डॉ इलियासी

मोहन भागवत को राष्ट्रऋषि और राष्ट्रपिता कहने वाले ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रमुख ने कहा कि वे धमकियों के बावजूद अपने बयान से नहीं डिगेंगे. हाल ही में उन्होंने कहा कि वे अपने स्टेटमेंट पर पूरी तरह से कायम हैं. डॉ उमर अहमद इलियासी और मोहन भागवत 22 सितंबर को दिल्ली में मिले थे. श्री भागवत उनसे मिलने के लिए कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद पहुंचे थे. जान लें कि इलियासी के बयान की कई मुस्लिम संगठनों ने आलोचना की है. उन्हें समाज से बहिष्कृत करने की धमकी मिली है. इसे भी पढ़ें :सौरव">https://lagatar.in/sourav-ganguly-out-of-bcci-west-bengal-politics-boils-down-tmc-and-bjp-have-war-of-words/">सौरव

गांगुली BCCI से बाहर क्या हुए… पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल, टीएमसी और भाजपा में छिड़ा वाक् युद्ध

डॉ इलियासी ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के मुखिया हैं

इमाम उमर अहमद इलियासी ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के मुखिया हैं. देश भर की हजारों मस्जिदें इस संगठन से जुड़ी हुई हैं. जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉ इलियासी को प्रमुख प्रगतिशील धार्मिक गुरू के तौर पर जाना जाता है. इलियासी प्रभावी मुस्लिम धार्मिक गुरू है. वे इमामों के इमाम कहे जाते हैं. वे कई बार पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिल चुके हैं. धार्मिक सद्भाव बढ़ाने के लिए वे हिंदू, जैन, बौद्ध, ईसाई धर्मगुरूओं से संवाद करते रहते हैं. वे कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल कर चुके हैं. डॉ. उमर अहमद इलियासी ने पीएफआई का समर्थन करने वालों को देश विरोधी मानसिकता का करार दिया है. वे सीएए और एनआरसी पर भी अपने विचार खुलकर रख चुके हैं. जिस समय देश के कई हिस्सों में CAA-NRC के विरोधमें प्रदर्शन किया जा रहा था, उस वक्त इलियासी ने कहा कि था कि विरोध करने वाले पहले इसे ठीक से पढ़ें और समझें. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp