डॉ. मनोज कुमार को चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया पदस्थापित
Chandwa : झारखंड कार्मिक विभाग के निर्देशानुसार चिकित्सकों का तबादला किया गया. तबादले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा के प्रभारी डाॅ. नन्द कुमार पांडेय का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें सदर अस्पताल चतरा में पदस्थापित किया गया है. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरमांझी से डाॅ. मनोज कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में पदस्थापित किया गया है. डाॅ मनोज कुमार के चंदवा आने पर प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, राजद नेता धनराज यादव, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष बाबर खान, अस्पताल कर्मी भोला, धनेश्वर यादव, त्रिलोकी, मनीष बीरबल उरांव समेत दर्जनाधिक लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. इसे भी पढ़ें : विष्णु">https://lagatar.in/vishnu-aggarwal-and-chhavi-ranjan-used-to-talk-through-whatsapp-and-facetime-confidential-documents-were-also-transacted/">विष्णुअग्रवाल व छवि रंजन व्हाट्सप और फेसटाइम के जरिए करते थे बात, गोपनीय दस्तावेजों का भी होता था लेनदेन [wpse_comments_template]
Leave a Comment