Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन में 17 अगस्त गुरुवार को पद्म भूषण स्व. डॉ. बिंदेश्वर पाठक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद विभाग के निदेशक, उपनिदेशक तथा सभी शिक्षकों, कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा. बता दें कि मास कॉम, आरयू में तीन दिवसीय दलित विमर्श कांफ्रेंस "दस्तावेज़" में सुलभ इंटरनेशनल के डॉ.बिंदेश्वर पाठक 7 से 9अगस्त तक उपस्थित थे. श्रद्धांजलि तथा शोक सभा से पहले निदेशक डॉ. बीपी सिन्हा ने डॉ. पाठक की जीवनी और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर उपनिदेशक डॉ. विष्णु चरण महतो, पीएस तिवारी, संकर्षण परिपूर्ण, संतोष उरांव, सुशील रंजन, मनोज शर्मा, डहरु टोप्पो, रेखा बाखला उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें : HC">https://lagatar.in/acb-sp-appeared-in-hc-said-in-court-investigation-is-going-on-in-mainhart-case-opinion-has-been-sought-from-law-department/">HC
में हाजिर हुए ACB के SP, कोर्ट में कहा- मेनहर्ट केस में जांच जारी है,विधि विभाग से मांगा है मंतव्य [wpse_comments_template]
आरयू के मास कॉम विभाग में डॉ. बिंदेश्वर पाठक को दी गयी श्रद्धांजलि

Leave a Comment