Search

डॉ इरफान अंसारी की बाबूलाल को नसीहत, कहा - मुझे बुलाकर फुल बॉडी चेकअप फ्री में कराएं, स्वास्थ्य का लाभ लें

Ranchi: सूबे के हेल्थ मिनिस्टर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को नसीहत दे डाली है. कहा है कि आप बेवजह ट्वीट कर लोगों को जलील कर रहे हैं. जानबूझ कर झगड़ा करने में बर्बाद न करें. https://twitter.com/IrfanAnsariMLA/status/1883917087011123433

सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ इरफान ने लिखा है कि आदरणीय बाबूलाल मरांडी जी जिंदगी दोबारा वापस नहीं मिलती. गुस्से में, नफरत में नाराजगी में, किसी को फंसा कर, किसी पर झूठा लालछन लगाकर, हर बात पर बेवजह ट्वीट कर, लोगों को जलील कर एवं जानबूझ कर झगड़ा करने में बर्बाद ना करें. हंसते रहें खेलते रहें और स्वस्थ रहें. जरूरत पड़ी तो मुझे बुलाकर अपना इलाज करायें फुल बॉडी चेस्कप फ्री में कराएं. राज्य को पहली बार एक डॉक्टर स्वास्थ्य मंत्री मिला है. स्वास्थ्य का लाभ लें. आप का अपना डॉ इरफ़ान. इसे भी पढ़ें - गैंगस्टर">https://lagatar.in/police-and-ats-are-preparing-to-seize-property-of-gangster-sujit-sinha-and-his-wife-riya-properties-are-being-searched-in-many-districts/">गैंगस्टर

सुजीत सिन्हा और उसकी पत्नी रिया की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में पुलिस और ATS,कई जिलों में तलाशी जा रही प्रॉपर्टी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp