Search

डॉ जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री अराघची ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी

NewDelhi : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज गुरुवार को ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी. जयशंकर ने कहा कि हमारी सेनाओं ने सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमले किये. कहा कि हम पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ाना नहीं चाहते. साथ ही कहा, अगर पाकिस्तान हमला करेगा, तो यह तय है कि हम उन्हें करारा जवाब देंगे. उन्होंने कहा, आप ऐसे समय में भारत आये हैं, जब हम 22 अप्रैल को भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में हुए एक विशेष रूप से बर्बर हमले का जवाब दे रहे हैं. एस जयशंकर ने कहा, इस हमले ने हमें 7 मई को सीमा पार आतंकवादी ढांचे पर हमला करके जवाब देने के लिए विवश किया. हमारी प्रतिक्रिया लक्षित और नपी-तुली थी. कहा कि हमारा इरादा स्थिति को और खराब करने का नहीं है. हालांकि, अगर हम पर सैन्य हमला होता है, तो इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि इसका बहुत ही सख्त जवाब दिया जायेगा. एक पड़ोसी और करीबी साझेदार के रूप में, यह महत्वपूर्ण है कि आपको स्थिति की अच्छी समझ हो. इसे भी पढ़ें :  ऑपरेशन">https://lagatar.in/operation-sindoor-kharge-said-pm-modi-should-have-come-to-the-meeting/">ऑपरेशन

सिंदूर : बोले खड़गे, पीएम मोदी को बैठक में आना चाहिए था

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp