Search

मेदिनीनगर : बंगीय दुर्गाबाड़ी पूजा उप समिति के अध्यक्ष बने डॉ कौशिक मल्लिक

  • इस बार आरती में महिलाएं बजाएंगी ढाक
Medininagar :  बंगीय दुर्गाबाड़ी के सभागार में नंदब्रतों बोराल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में वर्ष 2023 के लिए दुर्गा पूजा आयोजन उप समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से डॉ कौशिक मल्लिक को दुर्गा पूजा आयोजन उप समिति का अध्यक्ष चुना गया. वहीं जयंत विश्वास उर्फ बाबनी सचिव और अमर कुमार भांजा व शिवेश मोइत्रा कोषाध्यक्ष चुने गये. महिला समिति की सचिव जया चक्रवर्ती बनायी गयी. पूजा समिति का विस्तार अगली बैठक में किया जायेगा. (पढ़ें, SAP">https://lagatar.in/service-of-907-officers-and-personnel-of-sap-ends-from-august-31-order-issued/">SAP

के 907 पदाधिकारियों व कर्मियों का सेवा 31 अगस्त से होगा समाप्त, आदेश जारी)

पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन से ढाक बजाने के लिए आयेंगी महिलाएं

दुर्गा बाड़ी संचालन समिति के सचिव दिवेंदु गुप्ता ने बताया कि बैठक में इस बार दुर्गा पूजा में पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन से महिला ढाक बुलाने का फैसला लिया गया. यह पहली बार है जब आरती में महिलाएं भी ढाक बजायेंगी. इससे पहले हर वर्ष बंगाल से दुर्गा बाड़ी में पुरूष ढाक बजाने वाले ही आते थे. अब पुरुष के साथ महिला के आने से आरती की भव्यता और बढ़ेगी. दुर्गा बाड़ी में शाम को जब आरती होती है तो ढाक के साथ नृत्य भी होता है,  जो आकर्षण का केंद्र रहता है. माना जा रहा है कि महिला ढाकी आने से इस बार भीड़ अधिक होगी. ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. इसे भी पढ़ें : HC">https://lagatar.in/hc-orders-cbi-maheshwari-family-committed-suicide-or-murder-investigate/">HC

का सीबीआई को आदेश, महेश्वरी परिवार ने आत्महत्या की या हत्या हुई, जांच करें

सप्तमी, अष्टमी और नवमी को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम 

दिवेंदु गुप्ता ने बताया कि सप्तमी, अष्टमी और नवमी को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. जिसमे पारंपरिक बंगला कार्यक्रमों के साथ हिंदी के कार्यक्रम भी होंगे. इसमें नाटक, गीत, नृत्य, चित्रांकन, क्विज आदि कार्यक्रम व प्रतियोगिता होंगी. बैठक में मुख्य रूप से सतेंद्र नाथ भट्टाचार्य, देवी प्रसाद बनर्जी, अरुण राय, दीपक कुमार बागची, पार्थ प्रतिम गुप्ता, शौभिक दत्ता, गौतम घोष, सुमित भट्टाचार्य, काजल घोष, मल्लिका मोइत्रा, लिपि गुप्ता, पृथा भट्टाचार्य, रीमा बोराल़, तमन्ना मल्लिक, अशोक कुमार चक्रवर्ती, असित साहा, दीपू साहा, गौतम राय, सुमित डे, सौभिक बोराल, नयन गोस्वामी, प्रणव सेनगुप्ता, विश्वजीत दत्ता, देवासिष सेनगुप्ता आदि मौजूद रहे. धन्यवाद ज्ञापन दुर्गा बाड़ी संचालन समिति के अध्यक्ष देवेश मोइत्रा ने किया. इसे भी पढ़ें : कोटा">https://lagatar.in/kota-ban-on-routine-test-in-coaching-institutes-for-two-months-two-girl-students-committed-suicide-in-24-hours/">कोटा

: कोचिंग संस्थानों में दो माह तक रूटीन टेस्ट पर रोक, 24 घंटे में दो छात्राओं ने की आत्महत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp