New Delhi : कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से डराने लगे है. कोरोना की तीसरी लहर में एक दिन में 1 लाख से ज्यादा नये मामले आ रहे है. जिसे देखते हुए 9 जनवरी को पीएम मोदी ने बैठक की. आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया 5 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और केंद्र शासित दादर नगर हवेली और दमन तथा दीव के स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें – Bigg Boss 15 : विशाल कोटियान कोरोना पॉजिटिव, वाइल्ड कार्ड से लेने वाले थे एंट्री
पीएम मोदी ने तैयारियों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है
इस बैठक में पांचों राज्यों के कोरोना प्रोटोकॉल, अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था, अस्थायी अस्पतालों की व्यवस्था आदि से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. बता दें कि 9 जनवरी को पीएम मोदी ने भी कोरोना पर समीक्षा बैठक की थी. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री, गृह मंत्री, गृह सचिव, कैबिनेट सचिव समेत कई अधिकारी मौजूद थे. पीएम मोदी ने तैयारियों पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया था.
इसे भी पढ़ें –फॉरेन इन्वेस्टर्स का मूड बदला, तीन महीने की बिकवाली के बाद शेयर बाजार में लगाये 3202 करोड़
फरवरी में इस लहर का पीक देखने को मिल सकता है
एक्सपर्ट्स की माने तो भारत में जनवरी आखिर तक रोज 8 लाख केस आयेंगे. अब तक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल आदि में पाये जा रहे है. फरवरी में इस लहर का पीक देखने को मिल सकता है. इस समय जो ट्रेंड और डेटा मिल रहा है, उसके आधार पर आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर और गणितज्ञ मनिंद अग्रवाल का मानना है कि जनवरी के आखिरी तक देश में रोजाना कोरोना संक्रमण के 8 लाख मामले देखने को मिल सकते हैं. ऐसा अगले 4-5 दिनों में स्पष्ट हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें –धनबाद : देर रात महसूस हुए भूकंप के झटके, किसी तरह का नुकसान नहीं