Search

डॉ प्रभात कुमार ने रांची के सिविल सर्जन का पदभार संभाला

बोले : एक बेहतरीन सदर अस्पताल और टीम मिली, इसे चलाने की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण पूर्व सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार के काम की सराहना की -इलाज की गुणवत्ता का रखेंगे विशेष खयाल  Ranchi : स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर सिविल सर्जन और चिकित्सकों का तबादला किया गया है. इसी कड़ी में रामगढ़ जिले के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार को रांची का सिविल सर्जन बनाया गया है. रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार को पलामू जिले में आरसीएच पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है. मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में नवनियुक्त सीएस डॉ प्रभात कुमार ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान सदर अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारी भी शामिल हुए. मौके पर नवनियुक्त सिविल सर्जन डॉ प्रभात ने कहा कि एक बेहतरीन सदर अस्पताल और टीम को चलाने की जिम्मेवारी मिली है. डॉ विनोद कुमार ने अपने कार्यकाल में सदर अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया है. जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में भी बेहतर काम हुआ है. इस व्यवस्था को चलाने की जिम्मेवारी है. जिसका बखूबी निर्वहन करुंगा.

समस्या का जिम्मेवारी के रूप में लेकर करेंगे हल

डॉ प्रभात ने कहा कि जिले के प्रखंड अस्पताल भी अच्छे हैं. ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य के साथ काम करूंगा. समस्याओं को एक जिम्मेवारी का रूप में लेते हुए हल करने का काम करेंगे. रामगढ़ में सीएस रहते हुए किए गए कार्य का अनुभव रांची जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था को चलाने में मिलेगा.

कोरोना काल में मिली थी सदर अस्पताल की जिम्मेदारी: डॉ विनोद कुमार

निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने कहा कि कोरोना काल के दौरान मुझे सदर अस्पताल की जिम्मेदारी मिली थी. उस समय से लेकर अब तक अपने कार्यकाल में टीम के साथ मिलकर कई बेहतरीन काम किया. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-supplementary-budget-passed-walkout-of-bjp/">झारखंड

विधानसभा : 11.988 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पारित, भाजपा का वॉकआउट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp