Search

रांची सदर अस्पताल में एंडोमेट्रियल कैंसर का डॉ प्रकाश ने की सफल सर्जरी

Ranchi : रांची सदर अस्पताल में कैंसर का सफल सर्जरी किया गया. सिल्ली की रहने वाली 47 वर्षीय महिला, पेशाब के रास्ते से खून आने की शिकायत लेकर महिला विभाग के ओपीडी में दिखाने आई थी. वहां पर सीटी स्कैन और बायोप्सी करने से एंडोमेट्रियल कैंसर होने का पता चला. जिसके बाद 14 जून को उसका ऑपरेशन सदर अस्पताल में किया गया. कैंसर सर्जन डॉक्टर प्रकाश भगत ने पेट में चीरा लगाकर गर्भाशय, अंडकोष और लिम्फ नोड्स को बाहर निकाला. इस बारे में  डॉक्टर ने बताया कि मेनोपोज के बाद अगर फिर से पीरियड होने लगे तो डॉक्टर से चेकअप करवाना चाहिए. इसलिए इससे बचाव के लिए एचपीबी वैक्सीन लेना चाहिए. क्योंकि इस तरह की समस्या अगर होती है तो कैंसर हो सकता है. लेकिन उससे पहले डॉक्टर अच्छी तरह से जांच करा लेना चाहिए. ऑपरेशन करने वाली टीम में कैंसर सर्जन डॉ प्रकाश भगत, लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अजीत कुमार,एनीस्थिटिस्ट डॉ जयवंत मुर्मू, ओटी असिस्टेंट सरिता, शशि मौजूद रहे. ऑपरेशन के बाद मरीज में तेजी रिकवर हो रही है. उसे मुंह से खाना देना शुरू कर दिया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, एक-दो दिनों में उसे छुट्टी भी दे दी जाएगी. आगे का इलाज बायोप्सी की रिपोर्ट पर भी निर्भर करेगा. पूरे इलाज में सिविल सर्जन का भरपूर सहयोग और प्रोत्साहन मिला. इसे भी पढ़ें -बिहार">https://lagatar.in/nishikant-is-getting-e-natives-beaten-up-by-calling-goons-from-bihar-and-up-supriyo/">बिहार

और यूपी से गुंडे मंगाकर मूलवासियों को पिटवा रहे हैं निशिकांत : सुप्रियो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp