Lohardaga: आगामी विधानसभा चुनाव में लोहरदगा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर रामेश्वर उरांव जनसंपर्क अभियान के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर रहे हैं. वहीं क्षेत्र की जनता द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव का लोग भव्य स्वागत कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को लोहरदगा के कुड़ू प्रखंड अंतर्गत ग्राम जरियो, सलगी, मसियातू, धौरा आदि गांवों का द्वारा किया. इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर रामेश्वर उरांव द्वारा गांव-गांव जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस मौके पर डॉ उरांव ने लोगों को बताया कि हमारे इंडिया गठबंधन की सरकार ने जिस तरह से ऐतिहासिक फैसले लेते हुए लोगों को सीधा लाभ देने का प्रयास किया. वह काबिलेतारीफ है.
उरांव ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना, पेंशन योजना, बिजली माफी जैसे योजनाओं का सीधा-सीधा लाभ जनता ले पा रहे हैं. यह सिर्फ और सिर्फ हमारी सरकार की साफ नियत और सेवा भाव को दर्शाता है. इसी लक्ष्य से हम दोबारा अपनी जनता के पास आए हैं. हमारे कार्यों को देखते हुए मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है कि लोहरदगा की जनता अपना आशीर्वाद फिर से देगी. उन्होंने कहा कि मैंने सेवक के रूप में लोहरदगा की जनता की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया है. इसी तरह आगे भी करता रहूंगा. जनता एक बार फिर मुझे सेवा का मौका दे और अपनी बहुमूल्य मतों का प्रयोग कर विधानसभा भेजे. इस मौके पर प्रत्यासी के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के जसपुर के विधायक विनय भगत भी मौजूद थे.
विनय भगत ने लोगों को कहा कि डॉ रामेश्वर उरांव एवं झारखंड सरकार के द्वारा 5 वर्षों के कार्यकाल में विकास का कार्य किए. इसके साथ ही लोगों के जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ संस्कृति के विकास के लिए भी कार्य किए, जो अपने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव ने अपने संस्कृति सभ्यता के साथ विभिन्न समाज का विकास किए हैं. इन सभी कार्यों एवं उपलब्धियों से फिर एक बार लोहरदगा से डॉक्टर रामेश्वर उरांव भारी मतों से विजय प्राप्त करेगी. राज्य में इंडिया गठबंधन का सरकार एक बार फिर बहुमत के साथ बनेगी. मौके पर निशीथ जायसवाल, असलम अंसारी, सलगी मुखिया सुमित्रा उरांव, किस्मती देवी, अरविंद पाठक, पंचायत अध्यक्ष जैनुल अंसारी, प्रमोद साहू, सैमुएल लकड़ा, नकुल उरांव, राम भंडारी उरांव, कार्तिक उरांव, बीरेंद्र उरांव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ ग्रामीण जनता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों की बेंच का अहम फैसला, हर निजी संपत्ति को सरकारें अधिग्रहीत नहीं कर सकतीं
Leave a Reply