Hazaribagh: कांग्रेस नेता आरसी प्रसाद मेहता ने गुरुवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी रखी. कुशवाहा भवन में प्रेस वार्ता कर उन्होंने अपनी उपलब्धियां भी गिनाईं. कहा कि 2019 में सदर विधानसभा से पार्टी के निर्देश पर चुनाव में आए थे. समय कम था और पहली बार हम राजनीतिक में आए थे. उस वक्त भी हमारा दूसरा स्थान आया था, लेकिन वह हर हमारे लिए हार नहीं थी, बल्कि एक बहुत बड़ी सीख थी. उस वक्त से हम जनहित के लिए काम लगातार काम करते रहे हैं. यहां तक कि कोविडकाल में जब अधिकांश लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे, लेकिन हम एक डॉक्टर के नाते एवं समाजसेवी के नाते घर-घर जाकर लोगों से हाल-चाल पूछ रहे थे और दवाइयां बांट रहे थे. अपनी जान की परवाह न करके दूसरे जिले में भी लोगों को सहयोग करने का काम कर रहे थे. यहां तक कि टोल प्लाजा जिस वक्त हजारीबाग में खुल रहा था उस वक्त जनता की आवाज बनकर यहां के स्थानीय लोगों को टोल टैक्स से राहत दिलवाए थे.
मेहता ने यह कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण सदर प्रखंड के कई गांवों में कैरोसिन तेल से ब्लास्ट हो रहा था और कई लोगों की मौत हुई थी. उस वक्त भी मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलवाया था. तालाब में डूबने से बच्चे की मौत हुई थी और उस वक्त परिजन काफी परेशान थे, लेकिन हमने परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए उनके साथ परछाई बनकर खड़े रहे. सरकार से लड़ाई लड़कर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलवाया था. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी मुझे मौका देती है तो यह चुनाव हम सदर विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे और पार्टी के लिए काम करेंगे. अगर पार्टी न पसंद करती है तो उसके बावजूद भी पार्टी के जो भी उम्मीदवार आएंगे उसे दिल से सहयोग करेंगे. वहीं इस प्रेस वार्ता में साजिद अली खान, बीके मेहता, मारखम कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संध्या कुशवाहा, दिलीप कुमार, देवेंद्र कुशवाहा, कृष्ण कुशवाहा, संजय दीपक राकेश गुप्ता, मौलाना मुख्तार आलम, मोहम्मद इजमाइल, सीपी दांगी आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – झामुमो का पलटवार, भाजपा ने चंपाई की जासूसी का झूठा प्रपंच रचा, पर्दाफाश हो गया, माफी मांगे…
Leave a Reply