Search

देवघर एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर सौरव वार्ष्णेय ने बताये तीसरी लहर से बचने के उपाय

Deoghar : कोविड की तीसरी लहर से बचने और बचाने के मामले में देवघर एम्स के डायरेक्टर डॉ सौरव वार्ष्णेय की सलाह काफी महत्वपूर्ण हैं. ‘लगातार’ मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि थर्ड वेब के चेन को रोकना हम लोगों की जिम्मेदारी है. इसका एक ही उपाय है ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लें.

   प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर भी दें ध्यान

उन्होंने कहा कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के बारे में भी लोगों को गंभीरतापूर्वक सोचना होगा. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन भी जरूरी है. एक भी व्यक्ति वैक्सीन से वंचित नहीं रह पाए, ऐसे उपाय करने होंगे. उन्होंने इस बात पर गर्व जताया कि पूरे विश्व में हमारा देश टीकाकरण में सबसे आगे है. कोरोना को मात देने में यह बहुत कारगर साबित होगा. डॉ वार्ष्णेय ने बताया कि दूसरी लहर की अपेक्षा इस बार ऑक्सीजन वेंटिलेटर सहित अन्य आवश्यक उपकरण हमारे पास पर्याप्त मात्रा में हैं. जरूरत पड़ी तो हम मदद देने के लिए तैयार हैं.

    एम्स ने शुरू की  टेलीमेडिसिन सुविधा

उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में भी राज्य सरकारों को वेंटिलेटर चलाने के लिए नर्सिंग स्टाफ हमने दिया था. इस बार भी जरूरत पड़ी तो हम पीछे नहीं हटेंगे. एम्स की तरफ से टेलीमेडिसिन की सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं. लोग जरूरत के अनुसार टेलिफोनिक कांटेक्ट कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसका ख्याल इसलिए रखा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग एक दूसरे के संपर्क में ना आए और फोन के जरिये सारी सुविधाएं दी जा सके. यह सुविधा चालू रहेगी. 24 घंटे में लोगों को जब भी जरूरत पड़ेगी तो टेलिफोनिक मेडिसिन की सलाह दी जा सकती है. यह भी पढ़ें : घने">https://lagatar.in/deoghar-wrapped-in-thick-fog/">घने

कोहरे की चादर में लिपटा देवघर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp