Search

डॉ. शशिबाला सिंह बनीं रिम्स की नयी प्रभारी निदेशक

Ranchi: झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. डॉ. शशिबाला सिंह को रिम्स का नया अंतरिम प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. इससे पहले बीती देर रात रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, डॉ. राजकुमार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने जताई सख्ती स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो अधिकारी या कर्मचारी अपने कार्यों में लापरवाही बरतेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि रिम्स जैसी अहम स्वास्थ्य संस्था में किसी भी तरह की अनियमितता को सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. इसे भी पढ़ें -रिम्स">https://lagatar.in/saryu-rai-also-jumped-into-the-matter-of-removal-of-rims-director-said-this-is-unfortunate/">रिम्स

निदेशक को हटाने के मामले में सरयू राय भी कूदे, कहा – ये दुर्भाग्यपूर्ण

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp