Search

गोस्सनर कॉलेज के वेबिनार में डॉ शिवांगी ने दिये कोविड से बचाव के टिप्स

Ranchi: गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन और वीडियो प्रोडक्शन विभाग की ओर से ऑनलाइन वेबिनार कार्यक्रम का आयोजन किया. इस वेबिनार का थीम था कोविड-19. इसमें सभी विभागों के स्टूटेंड्स गूगल मीट पर एप्प के द्वारा शामिल हुए. वेबिनार की मुख्य वक्ता डॉ शिवांगी शंकर ने छात्रों को कोरोना के दूसरी लहर से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों के बारे में जानकारी दी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/4ac70371-b154-4610-9a19-57bbdbdd26e2-1024x576.jpg"

alt="" class="wp-image-58758"/>
गोस्सनर कॉलेज के वेबिनार में शामिल स्टूडेंस

कोविड निर्देशों का पालन करने की सलाह

डॉ शिवांगी ने कहा कि रांची में कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ रहा हैं. इसे लेकर लोगों को लगातार">http://lagatar.in">लगातार

फेस मास्क,  हाथ धोना, शारीरिक दूरी और सैनिटाजेशन के नियमों का पालन करने की सलाह दी. उन्होंने कहा बहुत जरूरी हो तभी अपने घर से बाहर निकलें. घर से बाहर जाना हो तो फेसशिल्ड और ग्लव्स जरूर पहनें. साथ ही बिना डाक्टर की सलाह लिए कोई भी दवा न खाएं. सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी जारी का पालन करें.

सोशल मीडिया पर सतर्क रहें

डॉ शिवांगी ने इंटरनेट और सोशल मीडिया पर ज्ञान बांटने वालों से सावधान रहने की सलाह दी. कोरोना से जुड़े तथ्यों की पुष्टि आप स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर कर लें या कुछ रिसर्च करना हो तो ICMR यानी `इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ` पर सर्च कर लें. झारखंड में 104 नंबर पर कॉल कर चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं.

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

इस कार्यक्रम का संचालन प्रो.निवेदिता डांग ने किया. उन्होंने डॉ शिवांगी का परिचय कराते हुए छात्रों को बताया कि वे वर्तमान में एक "जीवा रक्षा एनजीओ" के साथ काम कर ही हैं. साथ ही डॉ शिवांगी मेंटल हेल्थ, पब्लिक हेल्थ और इमरजेंसी मेडिसिन में काम करने को इच्छुक हैं. इस मौके पर प्रो. आशा रानी केरकेट्टा, प्रो. महिमा गोल्डेन बिलुंग, प्रो. मीना सिन्हा, प्रो.पूजा उरांव, प्रो.अनुज कुमार समेत कई गणमान्य मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp