Search

जमशेदपुर में विश्व कैंसर दिवस पर डॉ एसके कुंडू को किया गया सम्मानित

Jamshedpur : विश्व कैंसर दिवस के मौके पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन द्वारा कैंसर विशेषज्ञ डॉ एसके कुंडू को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने कहा कि कोरोना काल में भी जब सभी डॉक्टर मरीजों का इलाज करना बंद कर दिए थे वैसी विषम परिस्थिति में भी डॉ कुंडू ने कैंसर पीड़ित लोगों का इलाज कर मानवता का परिचय दिया. उन्होंने कहा कि डॉ कुंडू जैसे डॉक्टरों की समाज में आवश्यकता है. वहीं डॉ कुंडू ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं चिकित्सा जगत हुआ है. मैंने अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन किया है. मेरी विशेषज्ञता कैंसर में है तो हर हाल में उनका ईलाज मुझे ही करना है. इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-or-kundendu-tushar-haar-dhavala-or-auspicious-clothes-basant-panchami-tomorrow/">खरसावां

: …या कुंदेंदु तुषार हार धवला या शुभ्र वस्त्रावृता, बसंत पंचमी कल
कैंसर विश्व में महामारी का रूप ले चुका है. यदि समय पर कैंसर का ईलाज शुरू नहीं किया गया तो मरीज का बचाना मुश्किल हो जाता है. उल्लेखनीय है कि विश्व कैंसर दिवस की शुरुआत 2000 में पेरिस में आयोजित कैंसर के खिलाफ पहले विश्व शिखर सम्मेलन में हुई थी. लेकिन 2008 में किए गए विश्व कैंसर घोषणा के लक्ष्यों का प्राप्त करने के लिए यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल द्वारा इस दिवस की स्थापना की गई थी. विश्व कैंसर दिवस का प्राथमिक लक्ष्य कैंसर से होने वाली बीमारी और मृत्यु को कम करना है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp