Search

डॉ सुब्रमण्यम स्वामी बोले, हिन्दुत्व के रथ पर घटिया और आपराधिक तत्व सवार हो गये हैं

NewDelhi : हिन्दुत्व के रथ पर भदेस, घटिया और आपराधिक तत्व सवार हो गये हैं. भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी का यह कहना है. उन्होंने यह विचार एक ट्वीट के जरिए व्यक्त किये हैं. कहा जा रहा है कि  इस ट्वीट के निश्चय ही अनेक अर्थ निकाले जायेंगे, लेकिन अपनी बातों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले स्वामी ने अपने ट्वीट में ऐसा कोई इशारा नहीं किया है कि आखिर वे यह गंभीर बयान क्यों दे रहे हैं.

डॉ स्वामी ने ट्वीट में हिन्दुत्व को एक सकारात्मक विचार करार दिया है. उनके अनुसार हिन्दुत्व एक ऐसा सकारात्मक विचार है, जो हमें हमारी स्मृतियों (धार्मिक ग्रंथ) के प्रति  नवजागरण की ओर प्रेरित करता है. डॉ स्वामी ने कहा कि दुर्भागयवश हिन्दुत्व के चमकते रथ पर आज भदेस, घटिया और आपराधिक तत्व सवार हो गये हैं जो दूसरे धर्मो को निशाने पर लेते हैं. इससे हिन्दुत्व के दुश्मनों को मदद मिल रही है.

डॉ स्वामी की छवि  एक कट्टर हिन्दुत्ववादी की है.

बता दें कि डॉ स्वामी की छवि  एक कट्टर हिन्दुत्ववादी की है. जान लें कि वे मौजूदा समय में  भाजपा के सांसद तो हैं, लेकिन अपने बयानों से वे भाजपा में अपने विरोधियों की संख्या बढ़ा रहे हैं. यह भी जान लें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी नहीं बनती. वे उनके और सरकार के खिलाफ बोलते रहे हैं. फिलहाल, ट्विटर पर दूसरे ट्विटर हैंडिलों की प्रतिक्रियाओं के अलावा कहीं से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है..

कहा जा रहा है कि विपक्षी दल उनके बयान को लेकर भाजपा पर हमलावर हो जायेंगे. वैसे ट्विटर पर कुछ प्रतिक्रियाएं आयी हैं.  एक आदमी ने विकीपीडिया का उल्लेख करते हुए कहा है कि उसमें हिन्दुत्व को फासी वादी विचार कहा गया है. उस पर रोक लगनी चाहिए. एक अन्य ने कहा है सामाजिक और राजनैतिक विचारधाराएं दो अलग अलग चीजें हैं. दोनों को मिलाना कहीं से उचित नहीं है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp