Search

डॉ सुरेंद्र राज लड़ेंगे जिप का चुनाव

बेरमो : गोमिया के समाजसेवी डॉ सुरेन्द्र राज ने रविवार को सभा कर जिप लड़ने की दावेदारी पेश की. पलिहारी गुरुडीह पंचायत अंतर्गत बैंक मोड़ के समीप पूर्व मुखिया जगदीश स्वर्णकार की अध्यक्षता में गोमिया भाग टू के ग्रामीणों की बैठक हुई. पलिहारी गुरुडीह, गोमिया बस्ती, ससबेडा, खम्हरा, सियारी, डुमरी, तिलैया, पचमो, डाका साड़म आदि के कई ग्रामीण शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से गोमिया बस्ती निवासी समाजसेवी डॉ सुरेंद्र राज को जिप सदस्य चुनाव लड़ाने का फैसला हुआ . वक्ताओं ने कहा कि डॉ सुरेंद्र राज ने सदा ही समाजहित में कार्य किया है. लोगों के दुख सुख में हमेशा साथ रहे हैं. क्षेत्र के बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कई आंदोलन कर लोगों को उनका हक व अधिकार दिलाने का कार्य किया है. डॉ सुरेंद्र राज ने कहा कि ग्रामीणों की सेवा और क्षेत्र का विकास ही मेरा मुख्य मकसद है.  मौके पर गोमिया कॉलेज के सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह, प्रदीप रवानी, पंकज पांडेय, केदारनाथ स्वर्णकार, रामजी प्रसाद, गंदौरी राम, राजेन्द्र रजक, मदन स्वर्णकार, प्रभु स्वर्णकार, चंदन पासवान, अरुण यादव, विपिन कुमार, बद्री प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, दुलाल प्रसाद, सोनाराम बेसरा, कृष्णा निषाद, बद्री पासवान, नारायण महतो, कार्तिक राम, रामलखन रविदास, रोहित यादव, लेखराज चौहान, प्यारेलाल महतो, दीपक ठाकुर, जनार्दन जायसवाल, आदित्य पांडेय, शरद अग्रवाल, दरबारी मांझी, जीतू पांडेय, प्रमोद स्वर्णकार, अजय जायसवाल आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : खतियानधारियों">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=182000&action=edit">खतियानधारियों

को एकजुट होने की जरूरत : पूर्व मंत्री
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp