Jamshedpur : कोरोना संक्रमित होने की सूचना मात्र से जहां लोग डर जाते हैं, वहीं कोरोना को मात देकर अपनी पुरानी दिनचर्या में लौटना जंग जीतने के समान है. कोरोना को मात देकर जंग जीतने का काम शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक सीनियर फिजीशियन डॉ विजय कुमार ने किया है. उन्होंने अपने अनुभव लगातार न्यूज को बताया. उन्होंने कहा कि जब कोरोना अपने चरम पर था, सभी डॉक्टरों ने मरीजों को देखना लगभग बंद कर दिया था. तब भी मानवता के नाते सावधानी का ख्याल रखते हुए सीमित संख्या में मरीजों की सेवा कर रहे थे. तभी मालूम हुआ की जिस मरीज का उन्होंने इलाज किया था. टीएमएच में उसकी मृत्यु कोरोना से हो गई. सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी जांच करवाई, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आया. सबसे पहले स्वयं को आईसोलेट कर लिया और अपनी जांच करवाई तो मेरे लंस में भी संक्रमण की पुष्टि हुई.
टीएमएच में हो गए भर्ती और कराया इलाज
डॉ विजय कुमार ने बताया कि भाग-दौड़ करने पर सांस लेने में परेशानी महसूस हुई तो वे टीएमएच में भर्ती हो गए. वहां चार दिन आईसीयू में इलाज चला. उस दौरान रेमेडीसीवीर इंजेक्शन भी मुझे दिया गया. उसके बाद जेनरल वार्ड में एक सप्ताह तक इलाज चला. इसके बाद वे स्वस्थ हो कर घर लौट आए. लेकिन काफी कमजोरी और थकान महसूस हो रही थी जैसा की कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद महसूस होता है. ऐसे में बड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होती है. खानपान के साथ ही अपनी दिनचर्या का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है.
इसे भी पढ़ें : वैक्सीन लेने के बाद बच्चों में दिखे साइड इफेक्ट, तो जल्द करें डॉक्टर से संपर्क
15 दिन लगे पूरी तरह स्वस्थ होने में
उन्होंने कहा कि उन्हें 15 दिन लगे पूरी तरह स्वस्थ होने में. स्वस्थ होने के बाद फिर से लोगों की सेवा कर रहे हैं. लेकिन अब अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मरीजों को देखते हैं. थोड़ा भी संदेह होने पर मरीज को पहले जांच करवाने के लिए कहते हैं. अपस्ताल में कोरोना संक्रमण के दौरान जो समय बीता वह अबतक के जीवन का सबसे बुरा अनुभव रहा. चूंकि मेडिकल प्रोफेशन से हैं, तो हमें बीमारी की गंभीरता का अंदाजा हो जाता है. लेकिन आम लोग इससे अनभिज्ञ रहते हैं, जिसके कारण उनके अंदर डर पैदा होता है जो कोरोना संक्रमितों के लिए बहुत घातक है. डॉ विजय कुमार ने लोगों से अपील की कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग अवश्य करे और भीड़-भाड़ में जाने से बचें. वैक्सीन अवश्य ले. कोरोना संक्रमित होने पर वैक्सीन ही आपकी रक्षा करेगा. अचानक तेज बुखार बदन दर्द गले में दर्द की शिकायत हो तो तुरंत चिकित्सक से मिले क्योंकि थोड़ी लापरवाही जानलेवा हो सकती है.
[wpse_comments_template]