खेल प्रतियोगिता को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं : सीपी सिंह
जवाहर घाटी स्थित जलाशय से ही शुरू होगी पारा ओलंपिक राष्ट्रीय खेल की शुरुआत
Barhi : झारखंड में पहली बार आयोजित होने वाली ड्रैगन बोट प्रतियोगिता को लेकर राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय कमेटी ने देवचंदा मोड़ स्थित श्रीदस पब्लिक स्कूल में रविवार को प्रेस क्रॉन्फ्रेंस किया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि रांची के विधायक सीपी सिंह पहुंचे. उन्होंने राज्य में पहली बार ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी. कहा कि खेल प्रतियोगिता को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं है. इससे यहां की प्रतिभाओं को उड़ान नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट, खो खो, हॉकी की तरह सभी खेलों की टीम को खरीदी जानी चाहिए, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा तथा अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे. उन्होंने राज्य सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि सरकार घोषणाएं बहुत करती है, धरातल पर कुछ भी नहीं है. व्यक्तिगत आर्थिक लाभ को छोड़ खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देते हुए सीधी नियुक्ति पर काम करने की जरूरत है. उनका स्वागत जिला ड्रैगन एसोसिएशन के अध्यक्ष सह श्रीदस पालिक स्कूल के निदेशक रोहित सिंह ने बुके देकर किया.
इसे भी पढ़ें : पंजाब : ग्यासपुरा में गैस लीक होने से 9 की मौत, 11 बेहोश, प्रभावित इलाका सील
(हजारीबाग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें)
प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए ईस्ट जोन के चेयरमैन संतोष प्रसाद ने बताया कि झारखंड के इतिहास में पहली बार आयोजित होने वाली ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से टीमें आएंगी. पारा ओलंपिक राष्ट्रीय खेल की शुरुआत यहीं से होगी. इसमें हजारीबाग के डीसी व एसपी आयोजन समिति के अध्यक्ष होंगे.
मौके पर जिलाध्यक्ष समेत खेल संयोजक आलोक कुमार एवं भाजपा मीडिया सह प्रभारी रंजीत चंद्रवंशी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि 11वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता की तिथि में बदलाव करते हुए 15 जून से 18 जून की गई है. जबकि प्रथम राज्य स्तरीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता की तिथि पूर्ववत 18 से 21 मई ही रहेगी. यह प्रतियोगिता जवाहर घाटी स्थित जलाशय में आयोजित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : इंतजार में ही पूरा हो गया निगम का कार्यकाल, नहीं बदली हरिजन टोला की तस्वीर