चिरकुंडा वार्ड 16 और 17 में नाली विवाद का हुआ निपटारा
Nirsa : चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 16 एवं 17 में नाली विवाद निरसा की विधायक अपर्णा सेन गुप्ता के हस्तक्षेप पर सुलझा लिया गया है. विधायक को सभी ने दिल से धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया. उन्होंने सरकारी अमीन भेजकर जमीन की मापी करा दी है. मापी के समय वार्ड संख्या 16 के पार्षद विजय यादव, वार्ड पार्षद 17 के प्रतिनिधि हेमल राखा, अभिमन्यु कुमार, संदीप सत्यम, स्थानीय ग्रामीणों में मुकेश साह ,सुनील प्रसाद, अभिषेक कुमार ध्वनि, गोविंद सिंह तथा सरकारी अमीन और कर्मचारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment