Search

वार्ड 20 के नाली की हुई सफाई, मोहल्ले वालों को मिली राहत

Ranchi : वार्ड नंबर 20 के लोगों के लिए आज एक राहत भरी खबर है. इलाके में काफी समय से जाम पड़ी नाली की सफाई रांची नगर निगम ने सुपर सकर मशीन से करवाई. जैसे ही लोगों ने नाली जाम होने की शिकायत की, नगर निगम की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और सफाई का काम शुरू कर दिया.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-15-3.gif"

alt="" width="600" height="400" />   थोड़ी ही देर में पूरी नाली साफ हो गई और पानी की निकासी सुचारू हो गई. इस काम से मोहल्ले वालों ने राहत की सांस ली और नगर निगम का धन्यवाद किया.नगर निगम इन दिनों पूरे शहर में खास सफाई अभियान चला रहा है. नालियों की नियमित सफाई की जा रही है ताकि गंदगी और जलजमाव की समस्या ना हो निगम की तरफ से सभी नागरिकों से अपील की गई है कि अगर आपके एरिया में भी कोई नाली जाम है, तो तुरंत टोल फ्री नंबर 18005701235 पर कॉल करें.निगम की टीम जल्द से जल्द सफाई के लिए पहुंचेगी.  
Follow us on WhatsApp